Champawat News

अब आसानी से मां पूर्णागिरी के दरबार में पहुंचेंगे भक्त,दस महीने बाद चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस


हल्द्वानी: शायद ही ऐसी कोई व्यवस्था रही होगी जो कोरोना के कारण ठप ना हुई हो या उस पर बिल्कुल असर ना पड़ा हो। ट्रेनों के संचालन पर तो कोरोना काल के कारण खासा असर देखने को मिला। इस का जितना नुकसान यात्रियों को हुआ या हो रहा है, उतना ही नुकसान रेलवे को भी हुआ। बहरहाल अब धीरे धीरे ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगी हैं। दस महीने के बाद रेलवे त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर रहा है।

आपको बता दें कि टाइमिंग में बिना कोई चेंज किए टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस और टनकपुर- शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में संचालित किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा संबंधित समय सारणी भी जारी कर दी गई है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: विराट और अनुष्का का उत्तराखंड कनेक्शन, आशीर्वाद देने के लिए बाबा अनंत हरिद्वार से पहुंचे मुंबई

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म प्रकरण:विधायक नेगी DNA सैंपल देने नहीं पहुंचे सीजेएम कोर्ट,स्टे के लिए पहुंचे हाईकोर्ट

आपको जानकर हैरानी होगी कि शक्तिनगर से टनकपुर के लिए चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन 25 मार्च से रेलवे ट्रैक पर नहीं दौड़ी है। इसके पीछे का मुख्य कारण कोरोना ही था, क्योंकि कोरोना के दौरान सभी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन ठप हो गया था। अब पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने ट्रेनों को विशेष एक्सप्रेस बनाकर चलाने का फैसला लिया है।

इज्जतनगर मंडल के डीआरएम के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टनकपुर-सिंगरौली, टनकपुर-शक्तिनगर ट्रेनों के संचालन के आदेश जारी हो गए हैं जो मुख्यालय को प्राप्त हो गए हैं। निर्धारित समय सारणी में ट्रेनों का संचालन शुरू कराया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: योगनगरी ऋषिकेश में पहली बार सुनाई दिया ट्रेन का हॉर्न, केवल एक यात्री ने किया सफर

यह भी पढ़ें: बर्ड फ्लू:हल्द्वानी पालम सिटी कॉलोनी में मिला मृत पक्षी,जांच के लिए भेजा जाएगा सैंपल

यह रहा पूरा शेड्यूल

– ट्रेन संख्या 05074 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस को 3 फरवरी को रवाना होगी

– ट्रेन संख्या 05073 सिंगरौली से टनकपुर को 4 फरवरी को रवाना होगी

– ट्रेन संख्या 05076 टनकपुर- शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 2 फरवरी से चलाया जाएगा

– ट्रेन संख्या 05075 शक्तिनगर-टनकपुर 3 फरवरी को रवाना होगी

– 05074 ट्रेन टनकपुर से सुबह 8:25 पर रवाना होगी,जो पीलीभीत 9:43 पर पहुंचेगी

– 05076 स्पेशल टनकपुर एक्सप्रेस सुबह 8:25 पर गंतव्य के लिए रवाना होगी, जो 2 फरवरी को रवाना की जाएगी

– ट्रेन संख्या 05075 एक्सप्रेस शक्तिनगर- टनकपुर को 3 फरवरी को रवाना किया जाएगा

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का Sea-Plan, अब पानी के ज़रिए पर्यटक पहुंचेंगे उत्तराखंड

यह भी पढ़ें: देहरादून से जयपुर और अन्य दो शहरों के लिए शुरू हुई हवाई सेवा,शेड्यूल पर डाले नजर

To Top