Election Talks

इस वजह से कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं हुई उत्तराखंड से उम्मीदवारों की घोषणा


Congress Candidate List: Uttarakhand Congress’ MP Candidates: Loksabha Election 2024 Update:

7 मार्च को कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की बैठक में सोनिया गाँधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने कई नेताओं के नाम पर विमर्श किया। 7 मार्च को हुई इस बैठक में कांग्रेस ने अपनी पहली सूची सार्वजनिक करते हुए 39 सांसद प्रत्याशियों को लोकसभा 2024 चुनाव का टिकट देने की घोषणा की है। इन 39 सांसदों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के भी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा हुई है। बता दें कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से छह, कर्नाटक से सात, केरल से 16, लक्षदीप से एक, मेघायल से दो, नगालैंड से एक, सिक्किम से एक, तेलंगाना से चार और त्रिपुरा से एक प्रत्याशी को टिकट दिया है।

Join-WhatsApp-Group

कांग्रेस द्वारा टिकट प्राप्त 39 उम्मीदवारों में से अकेले केरल से ही 16 सीटों की घोषणा हुई है। यह दिखाता है कि कांग्रेस दक्ष्णि भारत और उत्तरपूर्वी राज्यों में विश्वास दिखाकर जनता का विश्वास बनाए रखना चाहती है। जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी का INDI गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ समझौता हुआ है उन राज्यों के अलावा भी उत्तर भारत की किसी भी सीट पर घोषणा नहीं की गई है। यही कारण है कि भाजपा की तरह जम्मू , उत्तराखंड से लेकर केरल तक उम्मीदवारों की घोषणा ना करते हुए कांग्रेस ने दक्षिण भारत के राज्यों और उत्तरपूर्वी राज्यों से उम्मीदवारों को टिकट देने का निर्णय लिया है।

कांग्रेस की पहली सूची में वायनाड से राहुल गाँधी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, अलप्पुझा से वेणुगोपाल , राजनांदगांव से भूपेश बघेल, मेघालय से विंसेंट पाला और त्रिपुरा वेस्ट से आशीष साहा जैसे बड़े नामों को लोकसभा 2024 के लिए कांग्रेस का टिकट दिया गया है। उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में कांग्रेस कई नामों पर विचार कर रही है साथ ही राजस्थान में भी सचिन पायलट से कांग्रेस नेतृत्व संपर्क में है। भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची आने से पहले कांग्रेस युवाओं को लुभाने के लिए भी कई योजनाओं की घोषणा कर चुकी है। 2024 लोकसभा चुनाव की तेज़ तैयारियों में जनता का सारा ध्यान राजनीतिक दलों की रणनीति पर जाता है या जनता अपने मन की सुनकर ही अपना वोट देती है यह बात आने वाले कुछ दिनों में साफ़ होती नज़र आएगी।

To Top