Uttarakhand News

युवा साथियों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में होने जा रही है 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती

युवा साथियों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड में होने जा रही है 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती

देहरादून: प्रदेश सरकार रोजगार बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी लगातार भर्ती प्रक्रियाओं को तेज करने की कोशिशों में जुटा हुआ है। बता दें कि नौकरी की राह लगाए बैठे युवाओं को बहुत जल्द 900 से अधिक पदों पर भर्ती होने का मौका मिलने जा रहा है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा मानचित्रकार के करीब 95 और फॉरेस्ट गार्ड के 890 पदों पर भर्ती की तैयारी तेज कर दी है। आयोग सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक इन उक्त भर्तियों के नोटिफिकेशन भी इसी महीने जारी कर दिए जाएंगे।

Join-WhatsApp-Group

बहरहाल आयोग सचिव का कहना है कि अगले तीन महीनों के अंदर इनकी परीक्षाएं कराने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। साथ ही आयोग को जिन भी भर्तियों के आवेदन मिल रहे हैं, उन प्रस्तावों का भी अध्ययन किया जा रहा है, जिसके हिसाब से अगस्त में भी कई भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में Curfew को 27 जुलाई तक बढ़ाया जाएगा, बाजार दुकानदारों के नहीं मिलेगी छूट

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से निकली रोडवेज बस का चालक शराब के नशे में हुआ धुत,बीच रास्ते में ही उतर गए सभी यात्री

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती

फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती प्रक्रिया हेतु 27 जुलाई से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग सचिव संतोष बडोनी ने इस बारे में जानकारी दी। बता दें कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर बीते कुछ समय में कोरोना महामारी के कारण काफी माथापच्ची का आलम देखने को मिला।

एलटी भर्ती

आयोग द्वारा सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती की परीक्षा के लिए आठ अगस्त की तिथि तय की गई है। आयोग सचिव के अनुसार इस परीक्षा के लिए करीब 50 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है।  

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना के फूफा की हत्या का खुलासा, बरेली से पकड़ा गया मुख्य आरोपी

यह भी पढ़ें: युवा मुख्यमंत्री धामी का फैसला युवाओं को देगा राहत,MBBS इन्टर्न का स्टाईपेंड 17 हजार किया

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में अंडर-19 क्रिकेट ट्रॉयल 22 जुलाई से होंगे,खिलाड़ी पंजीकरण जरूर करें

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी ऊंचापुल निवासी पीयूष तिवारी का यंग स्टार क्रिकेट लीग में हुआ चयन

To Top