Uttar Pradesh

आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 18 की मौत, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख


Uttar Pradesh news: Road Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस दूध के कंटेनर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि बस कंटेनर को चीरते हुए निकल गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं 19 से अधिक लोग घायल हो गए। ( Road Accident in lucknow-Agra Expressway )

बिहार से दिल्ली जा रही थी बस

हादसा आज सुबह 5:15 बजे हुआ। बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस संख्या UP95 T 4720 ने पीछे से दूध से भरे टैेंकर संख्या UP70 CT 3999 में टक्कर मार दी। जिसमे 18 लोगो की मौत हो गई। घटना की सूचना पर थाना बेहटा मुजावर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया गया। ( 18 died and 19 injured in accident )

Join-WhatsApp-Group

पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने दुख जताया है। हादसे पर पीएमओ ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। लिखा-उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। 

To Top