Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: रोडवेज की लापरवाही से घंटों परेशान रहे बस में सवार 29 यात्री

हल्द्वानी: रोडवेज की लापरवाही से घंटों परेशान रहे बस में सवार 29 यात्री
Ad

गरमपानी: रोडवेज विभाग की हालत पहले से ही बुरी है। अब एक नई लापरवाही ने विभाग पर तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं। हुआ ये कि रोडवेज बस डिपो से सवारियां लेकर निकली मगर टायर पंचर होने से रास्ते में खड़ी हो गई। दूसरा टायर होने के बावजूद भी बस ने यात्रियों को घंटों इंतजार कराया। इसके पीछे का कारण उपकरणों का उपलब्ध ना रहना रहा।

दरअसल हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए काठगोदाम डिपो की रोडवेज बस रवाना हुई। बस में 29 सवारियां सवार थीं। अब जब बस छड़ा के समीप पहुंची तो पता चला कि बस का अगला पहिया पंचर हो गया है। इसलिए बस को रोकना पड़ गया। इसके बाद सवारियों को वहां से निकलने तक के लिए ढाई घंटों का इंतजार करना पड़ गया।

यह भी पढ़ें: नैनीताल में गजब हो गया,राशन की भीड़ समझकर महिला शराब की लाइन में लगी

यह भी पढ़ें: लंबे वक्त बाद खुली शराब की दुकानें, नैनीताल जिले में पहले दिन हुई एक करोड़ की कमाई

ऐसा नही था कि गाड़ी में दूसरा दुरुस्त टायर नहीं रखा था। बल्कि टायर को बदलने के उपकरण ही गाड़ी में मौजूद नहीं थे। इसलिए सवारियों को इतना इंतजार करना पड़ गया। यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इसके बाद जब दूसरी बस आई तो उसे रोका गया और उपकरण मांगे गए। जिसकी मदद से गाड़ी का टायर बदला गया।

इधर बस चालक सुरेश कुमार ने इस बीच अल्मोड़ा डिपो में संपर्क साधा। लेकिन वहां से सही जवाब ही नहीं मिल सका। अब इस लापरवाही की चर्चा चारों तरफ हो रही है। डिपो के एआरएम सुरेश चौहान ने पूरी जिम्मेदारी हेल्पर व बस चालक की बताई।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने साथियों को बांटे कोरोना सुरक्षा कवच

यह भी पढ़ें: बड़ी लापरवाही: बात करते करते युवक को पांच मिनट में वैक्सीन की दो डोज लगा दीं,जानें मामला

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: रेल यात्रियों को सहूलियत, अब ट्रेन पकड़ने के लिए जरूरी नहीं जल्दी स्टेशन पहुंचना

यह भी पढ़ें: नैनीताल समेत इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट, भारी बारिश के साथ तूफान के भी आसार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top