Rudraprayag News

मई में खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि पर्व पर तय हुई पावन तिथि


हल्द्वानी: प्रदेश वासियों, देश-विदेश के पर्यटकों और भोले बाबा के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि पर्व हर साल की तरह खुशियां लेकर आया है। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने को लेकर घोषणा कर दी गई है। 17 मई को केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि प्राचीन परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर साल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन निकाला जाता है। इस बार पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ रावल ने तिथि की घोषणा की है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी लौटे दीक्षांशु नेगी का हुआ भव्य स्वागत, IPL के लिए युवाओं ने कहा ऑल द बेस्ट

यह भी पढ़ें: बाबा हैडाखान क्रिकेट क्लब ने जमाया विंटर कप पर कब्जा, जीत में चमके प्रभाकर नैनवाल

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का पूरा प्रोग्राम कुछ इस तरह से होगा:-

1. 13 मई को भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना की जाएगी

2. बाबा केदार की चल विग्रह डोली पहले ऊखीमठ से प्रस्थान कर 14 मई को फाटा विश्राम के लिए पहुंचेगी

3. डोली 15 मई को गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी

4. इसके बाद 17 मई को सुबह पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी बाजार में मौका नहीं मिला तो मचाई श्याम मार्बल में लूट,खुलासे में सामने आई सच्चाई

यह भी पढ़ें: रंग लाई 11 साल की मेहनत, हरी सब्ज़ियां उगाकर लाखों कमा रहे हैं चंपावत के नवीन

केदारनाथ समेत चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं। भक्तों के लिए केदारनाथ धाम बहुत मायने रखता है। कपाट खुलने के बाद से बंद होने तक यहां शिव भक्तों का तांता लगा रहता है।

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के एक दिन बाद विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खोल दिए जाएंगे। उत्तराखंड के गढवाल हिमालय में स्थित बाबा बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई से खुल जाएंगे। बदरीनाथ मंदिर को खोले जाने का मुहूर्त मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजवंश के दरबार में आयोजित समारोह में निकाला गया।

यह भी पढ़ें: चुनाव भी लड़ा और Miss मेरठ भी रहीं, किसी से कम नहीं हैं उत्तराखंड के नए CM की पत्नी

यह भी पढ़ें: गैरसैंण मंडल पर लिए गए फैसले को पलट सकती है तीरथ सरकार,मिलने लगे हैं संकेत

To Top