Breaking News

BCCI के मौजूदा कप्तान सौरव गांगुली को पड़ा दिल का दौरा, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती


हल्द्वानी: क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें दिल का दौरा कोलकाता में जिम करते वक्त पड़ा है।

फिल्हाल सौरव गांगुली कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं। चिकित्सकों का कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में हैं। सौरव गांगुली को देख रहे डॉक्टर ने बताया कि अब सौरव खतरे से बाहर हैं और स्थिर हैं। इधर उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में आगे, हल्द्वानी की मेघा बनी भारतीय वायु सेना में अफसर

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी नगर निगम का वादा, मार्च तक हर हर वार्ड में पहुंचेगी स्ट्रीट लाइट की रौशनी, शुरू हुआ काम

आपको बता दें कि शनिवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी वरिष्ठ पत्रकार बोरिया मजूमदार से मिली। जानकारी के मुताबिक, गांगुली को शनिवार सुबह कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

बोरिया मजुमदार ने लिखा, ‘वह जिम में थे कि उन्हें चक्कर आए। इसके बाद कुछ टेस्ट के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।’ जब अस्पताल को मालूम हुआ कि गांगुली को दिल से जुड़ी समस्या है, तब अस्पताल ने तुरंत तीन सदस्यीय बोर्ड बनाया जो उनकी निगरानी कर रहा है। इसके बाद पता चला कि यह एक हार्ट अटैक था।

सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले समेत कई नामचीन लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की।

यह भी पढ़ें: ये हुई ना बात…उत्तराखंड में 93 साल की महिला ने दी कोरोना को मात, बनाया रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की मटर गली को दो गुटों ने बना दिया अखाड़ा, जमकर हुई हाथापाई, कोतवाली में केस दर्ज

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तराखंड में तैयारी शुरू, कुमाऊं में 4 जनवरी से होगा रिहर्सल

यह भी पढ़ें: नैनीताल SSP सुनील कुमार मीणा के पिता, पत्नी और तीन बच्चों को कोरोना ने घेरा, अस्पताल में भर्ती

To Top