Nainital-Haldwani News

क्या बदलने वाला है हल्द्वानी की शनि बाजार का इतिहास, विरोध में उतरे दुकानदार

हल्द्वानी: शहर के बरेली रोड पर पिछले 17 वर्षों से लगने वाली शनि बाजार को ठेके पर देने का विरोध व्यापारी कर रहे हैं और ये रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार नौ दिनों से शनि बाजार मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को रविवार को पुलिस और नगर निगम ने जबरन उठा लिया। इस दौरान धरना स्थल पर लगाया गया टेंट और स्टॉल तक उखाड़ दिया गया। नाराज व्यापारियों ने काफी देर तक इस कार्रवाई का विरोध किया। हालांकि, बाद में मैदान से धरना समाप्त करा लिया गया। आगे पढ़ें…

सोमवार को व्यापारी तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गए। व्यापारियों ने प्रदर्शन कर नगर निगम से शनि बाजार से तहबाजारी वसूली का अधिकार ठेकेदार से वापस लेने की मांग की। अपना शनि बाजार समिति के अध्यक्ष आसिफ सलमानी ने कहा कि शनि बाजार में गरीब तबके के लोग खरीदारी करने आते हैं। यहां 10 रुपये से 100 रुपये के भीतर जरुरी सामान आसानी से मिल जाता है। आगे पढ़ें…

अभी यहां नगर निगम की ओर से व्यापारियों से 20 रुपये फड़ वसूले जाते हैं लेकिन प्राइ‍वेट हाथों में 64 लाख रुपये का ठेका देने के बाद अब ठेकेदार मनमानी वसूली शुरू हो जाएगी। कई लोगों का रोजगार छिन भी सकता है और उन्हें इस बात का डर है। शनि बाजार समिति का कहना है कि जब तक नगर निगम टेंडर निरस्त नहीं करता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने यहां तक कहा कि अगर उनकी सुध नहीं ली गई तो व्यापारी भूख हड़ताल को बाध्य होंगे।

To Top
Ad