नई दिल्ली: फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की बहन सुर्खियों में है। उन्होंने फ्लाइट पर अपने ऊपर यौन उत्पीड़न होने की बात कही है। रैंडी जुकरबर्ग ने आरोप लगाया है कि फ्लाइट में उसका यौन उत्पीड़न किया गया। ये मामला अलास्का एयरलाइंस का है। रैंडी जुकरबर्ग ने आरोप ये भी कहा कि फ्लाइट एटेंडेंट ने सहयात्री को यौन उत्पीड़न करने से नहीं रोका। रैंडी जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर लॉस एंजिल्स और मजात्लान (मेक्सिको) के बीच उड़ान के दौरान उनके साथ हुई घटना के बारे में लोगों को जानकारी दी। रैंडी ने सिएटल स्थित एयरलाइन को खत लिखकर कहा कि वह फ्लाइट में उसके पास बैठे एक व्यक्ति से बेहद असहज थीं। उस आदमी ने फर्स्ट क्लास सेक्शन में शराब परोसे जाने के वक्त मेरी और वहां बैठे अन्य यात्रियों की ओर लगातार अश्लील इशारे किए और भद्दी टिप्पणियां कीं। रैंडी ने कहा कि उन्होंने फ्लाइट एटेंडेंट से उस व्यक्ति की शिकायत की, लेकिन उसने उनकी शिकायत को हल्के में लेते हुए नजरअंदाज कर दिया।
उन्होंने कहा कि जब उनसे कहा गया कि उस बात को अपने ऊपर मत लें और विमान के पिछले हिस्से में सीट बदलने का प्रस्ताव दिया, तो वह काफी परेशान हो गईं उन्होंने दूसरी सीट लेने से इंकार कर दिया। रैंडी ने अपने खत में लिखा कि उन्हें एयरलाइन पर काफी गुस्सा आया, क्योंकि उसने जानबूझकर उस आदमी को महिलाओं के उत्पीड़न की छूट दे रखी थी।अलास्का एयरलाइंस की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि वो यात्री के दावे की जांच कर रही है। जिसमें यह कहा गया है कि एक फ्लाइट अटेंडेंट ने फेसबुक की पूर्व एक्जिक्युटिव को एक यात्री द्वारा छेड़खानी करने पर नहीं रोका। रैंडी जकरबर्ग ने बुधवार को सोशल मीडिया पर दावा किया था कि लॉस ऐंजिलिस से मेक्सिको की फ्लाइट में उनके साथ छेड़खानी की गई।