नैनीताल: सैलानियों की आवाजाही लगातार जारी है। जिला व पुलिस प्रशासन ने सख्ती भरा रुख आपनाया हुआ है। मगर पर्यटकों का कोरोना संक्रमित निकलना अब आम सी बात बनती जा रही है। एक बार फिर दो स्थानीय लोगों के अलावा शहर में मौजूद छह पर्यटक कोरोना संक्रमित निकले हैं।
दरअसल कोरोना नियमों में छूट मिलने के बाद से ही बाहरी राज्यों के पर्यटकों ने नैनीताल घूमने आना शुरू कर दिया। हालांकि संक्रमण के मद्देनजर बॉर्डर पर पुलिस सखती से कोरोना रिपोर्ट मांगने का काम कर रही है। इसके अलावा शहर के भीतर भी मेडिकल टीमें पर्यटकों की रैंडम जांचें कर रही हैं।
बीते दिनों भी दो बार कुछ पर्यटक कोरोना संक्रमित निकले थे। जिसके बाद उन्हें वापिस भेज दिया गया था। अब एक बार शुक्रवार को छह पर्यटक संक्रमित निकले हैं। नए मामले मिलने के बाद से ही बीडी पांडे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: काठगोदाम थाने के पास युवक-युवती से मारपीट और लूट
यह भी पढ़ें: कोटद्वार:परिजनों का आरोप,थाने में पुलिस की मार से हुई बेटे की मौत
अब अस्पताल प्रशासन द्वारा कोविड जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में पर्यटकों समेत 225 लोगों के एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। पीएमएस डॉ. केएस धामी के अनुसार कोरोना के नए मामले मिलने के बाद कोरोना जांच में और भी तेजी लाई जा रही है।
बारापत्थर व तल्लीताल लेकब्रिज चुंगी के पास कोरोना जांच की जा रही हैं। शुक्रवार को इसी क्रम में मेरठ व दिल्ली से आए पर्यटक एंटीजन जांच में संक्रमित पाए गए। साथ में सात नंबर क्षेत्र के दो लोग भी पॉजिटिव निकले।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:तीसरी लहर से बच्चों को बचाना हैं, 80 पिडियाट्रिक एंबुलेंस होगी संचालित
यह भी पढ़ें: CBSE:सोशल मीडिया पर वायरल हुए फेक लिंक ने मचाया बवाल,बोर्ड ने दिया अपडेट
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में वन कांस्टेबल भर्ती के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, फौरन करें डाउनलोड