Nainital-Haldwani News

नैनीताल में गज़ब की व्यवस्था…अब पर्यटक एक ही टिकट से घूम सकेंगे सरोवर नगरी

euttaranchal.com

नैनीताल: सरोवर नगरी में अपनी छुट्टियां मनाने आने वाले पर्यटकों के लिए शानदार खबर है। अब पर्यटकों के एक टिकट लेने पर तीन फायदे मिलेंगे। कहने का मतलब ये है कि सैलानियों को पहले की तरह चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन और वाटरफॉल के लिए अलग अलग टिकट नहीं लेना पड़ेगा। बल्कि एक ही टिकट से काम चल जाएगा।

दरअसल पहले चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन और नारायण नगर स्थित वाटरफॉल जाने के लिए अलग अलग टिकट लेने पड़ते थे। लेकिन अब पर्यटकों की सुविधा के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन ने इन तीनों टूरिस्ट स्पॉट का एक ही पैकेज तैयार किया है। जिसके हिसाब से कॉमन टिकट सिस्टम लागू करने की कवायद की जा रही है। इसके लागू होने के बाद एक टिकट से ही सैलानी तीनों स्थानों की सैर कर सकेंगे।

हालांकि अगर कोई चाहता है कि वह सिर्फ एक ही जगह पर जाएगा। तो उसे एक ही जगह की एंट्री देनी होगी। चिड़ियाघर निदेशक डीएफओ टीआर बीजूलाल ने जानकारी दी और बताया कि अब चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन और वाटरफॉल के लिए अलग टिकट नहीं लेना होगा। काम पैसे और निश्चित धनराशि में तीनों स्थानों की सैर हो सकेगी।

अभी ये है टिकट का किराया

स्थान – किराया

चिड़ियाघर – 100 रुपए (वयस्क), 50 रुपए (बच्चे)

बॉटनिकल गार्डन – 50 रुपए

वाटरफॉल – 50 रुपए

कुल – 200 रुपए

To Top