Sports News

धोनी के जर्सी नंबर 7 को रिटायर कर सकती है BCCI,अधिकारी का ये बयान !

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी रिटायर होने वाली है। अब कोई भी भारतीय क्रिकेटर 7 नंबर की जर्सी नहीं पहनेगा।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड टी-20 तक संन्यास नहीं लेंगे लेकिन टेस्ट चैंपियनशिप से पहले बीसीसीआई उनकी जर्सी को रिटायर करने वाली है। बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज होने वाला है और भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच 22 अगस्त को खेलेगी। एंटिगा में होने वाले इस मैच में पहली बार दिखेगा कि टेस्ट जर्सी के पीछे खिलाड़ी का नंबर लिखा होगा।

धोनी वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवरों में भी नहीं खेलेंगे। उन्होंने दो महीने की छुट्टी ली है। इस दौरान वे इस दौरान पैराशूट रेजीमेंट में ट्रेनिंग कर सकेंगे। धोनी को इंडियन टेरिटोरियल आर्मी ने 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी थी। सेना प्रमुख की अनुमति के बाद वे जम्मू-कश्मीर में होने वाली पैराशूट रेजीमेंट की ट्रेनिंग का भी हिस्सा हो सकते हैं। सेना धोनी को किसी सक्रिय ऑपरेशन में शामिल नहीं करेगी।

बीसीसीआई के मुताबिक, इन दोनों नंबरों के इस्तेमाल की संभावना बेहद कम है। उन्होंने कहा, ‘7 नंबर जर्सी का ताल्लुक सीधे धोनी से है। वनडे सीरीज के बाद ही वेस्टइंडीज में नंबर वाली जर्सी पहुंचेंगी।’ खेलों में आमतौर पर जर्सी रिटायर नहीं की जाती, लेकिन भारतीय क्रिकेट में सचिन के बाद धोनी का कद इतना बड़ा है कि बीसीसीआई उनकी जर्सी रिटायर कर सकता है।

To Top
Ad