Sports News

मैच के दौरान धोनी ने खोया आपा, खलील अहमद को दे डाली गाली, ये है वीडियो


हल्द्वानी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी कर ली है। भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में टीम की नैया कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने लगाई। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिया गया 299 रनों का लक्ष्य 49.2 ओवरों में पूरा किया। विराट कोहली ने शानदार 104 और धोनी ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली।

धोनी ने अपनी इस मैच जिताऊ पारी से आलोचकों को करारा जवाब दिया है। खास बात यह रही कि धोनी ने विकेट पर सेट होने के लिए वक्त जरूर लिया लेकिन बाद में उन्होंने अपने स्ट्राइक रेट को 100 से ऊपर ला दिया। उन्होंने 54 गेंदों में 55 रन बनाए।

Join-WhatsApp-Group

उनकी इस पारी में केवल 2 छक्के आए।धोनी की इस पारी के बाद फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। धोनी का यह रूप काफी लंबे वक्त बाद देखने को मिला है। उन्होंने आखिरी ओवर में एक छक्का लगाकर स्कोर बराबरी पर किया। धोनी के इस अंदाज को साल 2012 ट्रॉई सीरीज में क्लेंट मकाय को लगाए गए सिक्स के साथ जोड़ा जा रहा है। खास बात ये है कि वह मैच भी एडिलेड में ही खेला गया था। यह मैच जीतकर टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी पर ला दिया है।

धोनी की पारी और भारत की जीत के बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें धोनी एक युवा खिलाड़ी पर गुस्सा कर रहे है। भारत की बल्लेबाजी के दौरान खलील धोनी के लिए पानी लेकर आये। उनसे गलती हुई और वह पिच के बीच से ही गुजर गये। पूर्व कप्तान धोनी को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने खलील को डांटने के क्रम में अपशब्द कहे। वैसे काफी कम देखने को मिलता है कि धोनी मैदान पर अपना आपा खाए। वैसे साल 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे में भी धोनी बल्लेबाजी करते हुए मनीष पांडे पर गुस्सा हो गए थे।

https://youtu.be/IEDrrOXbgTQ

To Top