Ravindra Jadeja: Retire: T20 World Cup 2024: भारत 2024 टी-20 विश्वकप का चैंपियन बन गया है। खिताब जीतने के बाद विराट कोहली , रोहित शर्मा के बाद रवींद्र जडेजा ने भी टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। इसको लेकर रवींद्र जडेजा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है।
रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन
भारत के लिए यादगार प्रदर्शन करने वाले जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 फरवरी 2009 को डेब्यू किया था। जडेजा ने भारत के लिए 6 टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत की, हालांकि उनका प्रदर्शन मिलाजुला रहा। जडेजा ने 74 टी-20 मुकाबलों में 515 रन बनाए और 54 विकेट झटके। 2024 टी20 विश्वकप की बात करें 8 मैचों की 5 पारियों में 11.66 की औसत और 159.09 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए।
सोशल मीडिया पर दी संन्यास की जानकारी
जडेजा ने लिखा, “कृतज्ञता से भरे हुए दिल के साथ मैं टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह रहा हूं। मैंने हमेशा अपने देश के लिए बेस्ट देने की कोशिश की और बाकी फॉर्मेट में भी यही करने की कोशिश करूंगा। टी20 वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना था जो सच हो गया। ये मेरे टी20 करियर का पिनेकल है। यादों, सपोर्ट के लिए शुक्रिया।”