Sports News

भारत को नागपुर टेस्ट जिताने वाले रविंद्र जडेजा को ICC ने दी सजा


नई दिल्ली: भारत ने भले ही नागपुर में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया है। मगर मैच के खत्म होते ही एक झटका भी टीम के मैन ऑफ द मैच को लगा है। टीम इंडिया के फैंस खुशियां मना ही रहे थे कि आईसीसी ने उसे एक बुरी खबर दे दी। दरअसल, आईसीसी ने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर 25 फीसदी का जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने जडेजा को लेवल-1 के नियम के उल्लंघनों का दोषी पाया और ये जुर्माना लगाया है।

आईसीसी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि रविंद्र जडेजा ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान उसकी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन किया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 46वें ओवर में जडेजा को अपने हाथ की उंगली पर क्रीम लगाते हुए देखा गया था। जडेजा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर अपने बाएं हाथ की उंगली पर लगा रहे हैं।

Join-WhatsApp-Group

इसकी चर्चा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी की थी। मगर इसपर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बताया था कि जडेजा की उंगली में चोट थी और वह बाएं हाथ पर क्रीम लगा रहे थे। चूंकि ये मैदानी अंपायरों की अनुमित के बिना दिया गया था इसलिए उन्हें दोषी पाया गया है। आईसीसी ने अपने बयान में बताया है कि जडेजा ने अपनी गलती मान ली और आईसीसी मैच रैफरी एंडी प्रायक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया इसलिए कोई आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

To Top