
नई दिल्ली: विश्वकप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। उसने अभी तक सभी मुकाबले एकतरफा जीते है। टीम खिताब जीतने की दावेदार है, लेकिन खिलाड़ियों के चोटिल होने के सिलसिले ने टीम को परेशान किया हुआ है। शिखर धवन चोट के चलते पूरे विश्वकप से बाहर हो गए है। भुवनेश्वर भी कुछ मैचों के लिए बाहर हो गए है, अब टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है। अभ्यास के दौरा विजय शंकर के चोटिल होने की खबर है।


हालाँकि उनकी चोट इतनी गहरी नहीं है कि वो खेल पाने असमर्थ हो लेकिन हाँ ये टीम इंडिया के लिए सबक जरूर बन सकती है। दरअसल, बारिश से धुले मैदान पर टीम इंडिया बुधवार को अफगानी चुनौती से निपटने के लिए मैदान में अभ्यास कर रही थी। तभी टीम के तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह ने विजय शंकर के पैर पर एक शानदार गेंद डाली। जिससे उनके पैर की ऊँगली पर चोट लग गई। हालाँकि बाद में पता चला की चोट गंभीर नहीं है और विजय शंकर फिट है। तना जरूर था की शंकर थोड़ी देर तक दर्द से जरूर परेशान थे।
WARTS की परेशानी मिलेगा निजात, जरूर देखे साहस होम्योपैथिक टिप्स
