Nainital-Haldwani News

दमुवाढूंगा हल्द्वानी में महिला को सौतेले बेटे ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा


दमुवाढूंगा हत्या कांड में सौतेले बेटे का हाथ

हल्द्वानी दमुवाढूंगा में महिला को सौतेले बेटे ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

हल्द्वानी: दमुवाढूंगा क्षेत्र के भुमिया विहार मित्रपुरम में हुई महिला की हत्या के मामले से पर्दा उठ गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक महिला की पहचान उषा गंगवार पत्नी नरेश चन्द्र गंगवार के रूप में हुई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था और मामले की जांच शुरू की थी। पति-पत्नी दमुवाढूंगा के मित्रपुरम कॉलोनी में रहते थे।

उत्तराखंड में शिक्षक ने खुद को गोली से उड़ाया,मचा हड़कंप

बता दें कि ऊषा से नरेश की दूसरी शादी थी। उसने अपनी पहली पत्नी से सभी संबंध तोड़ दिए थे। पुलिस को शुरू से ही शक था कि विवाद के चलते किसी जानने वाले ने इस घटना को अंजाम तक पहुंचाया है। अभिषेक गंगवार और दोस्त जितेन्द्र पॉल पुत्र माखन लाल निवासी पंजाबी मौहल्ला विकास कॉलोनी वार्ड नंबर 16 नई बस्ती किच्छा जनपद उधम सिंह नगर को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह जितेंद्र पाल के साथ 20 अगस्त को मोटरसाइकिल में हल्द्वानी आया और उसने इस घटना को अंजाम दिया। उसके पिता नरेश गंगवार द्वारा 4 साल पूर्व जब उषा से विवाह कर लिया गया तब से ही उनके ग्रह कलेश रहता था। इसके पीछे अभिषेक केवल उषा को दोषी मानता था लिहाजा कल देर शाम यहां आकर उसने उषा की धारदार हथियार से हत्या कर दी हत्या में इस्तेमाल हुए सभी हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंडः कोरोना की आशंका में गर्भवती को नहीं मिला इलाज,तड़प-तड़पकर हुई मौत

गिरफ्तारी टीम नंदनसिंह रावत थानाध्यक्ष थाना काठगोदाम,उ0निरी0 शान्ति कुमार गंगवार (मानव वध सैल) उ0निरी0 राजेन्द्रसिंह रावत थाना काठगोदाम,उ0निरी0 देवेन्द्रसिंह बिष्ट थाना काठगोदाम उ0निरी0वि0 दानसिंह मेहता थाना काठगोदाम कास्टेबल भानु प्रताप थाना काठगोदा कास्टेबल खड़कसिंह थाना काठगोदाम कास्टेबल रतनसिंह थाना काठगोदाम कास्टेबल एसओजी जितेन्द्र कुमार,कास्टेबल एसओजी त्रिलोक सिंह आदि उपस्थित थे।

आपके स्टार्टअप को देशभर में मिलेगी पहचान, पहला राज्य बना उत्तराखंड

To Top