हल्द्वानी: स्कूलों के खुलने और ना खुलने को लेकर उत्तराखंड में डिबेट चल रहा है। बच्चों की पढ़ाई को चलते लोग चाहते हैं कि कोरोना वायरस के बीच स्कूलों को खोला जा सकता है। दूसरी ओर कई लोग यह चाहते हैं कि बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए, पढ़ाई ऑनलाइन हो सकती है लेकिन अगर कक्षा में एक बच्चा कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो अन्य बच्चों की जान के लिए भी खतरा पैदा हो सकता है। कोराना काल ने हर किसी चीज को नुकसान पहुंचाया है और इसे देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में हमे इसे स्वीकार करना होगा।
यह भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री का गढ़वाल दौरा, टिहरी बांध से जुड़ी समस्या का हल जल्द निकलेगा
यह भी पढ़ें: राज्य में पहली बार, नैनीताल प्रशासन ने महिलाओं के रोजगार के लिए आउटलेट खोला
सोमवार को उत्तराखंड में 8 महीनों के बाद स्कूल खोले गए और जिस बात का डर था वह हुआ भी। एक स्कूल में एक बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। मामला रानीखेत का है। गाइडलाइन की तहत इंटर और हाईस्कूल के मिशन इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राएं पहुंचे और यहां एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया। मामले के सामने आते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल को सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड खबर: भाजपा के नरेश बंसल बने राज्यसभा सांसद
यह भी पढ़ें: नैनीताल-मसूरी में पार्किंग व्यवस्था,पहाड़ों में बस अड्डों की तस्वीर बदलने की तैयारी
स्कूल की प्रधानाचार्य की ओर से जानकारी दी गई है कि एसओपी के अनुसार विद्यालय परिसर में सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रिनिंग कराई गई थी। एक बच्चे का तापमान अधिक आया। बताया जा रहा है कि उस छात्र के अभिभावक भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। जांच दो अभिभावकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय से छात्र को भी जांच के लिए अस्पताल लाया गया। जाँच के बाद छात्र भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मामले की सूचना ममिलने के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पाण्डे ने स्कूल को तीन दिन के लिए सील करवा दिया। कोरोना संक्रमित आए बच्चे की कक्षा में मौजूद पंद्रह छात्र-छात्राओं को भी आइसोलेशन में भेज दिया है बाद में इनकी भी कोरोना जांच होगी। बता दे कि राज्य सरकार ने स्कूलों को तीन चरणों में खोलने का प्लान बनाया है। पहले चरण में हाईस्कूल और इंटर के बच्चों को स्कूल में बुलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Baba ka Dhaba के मालिक ने गौरव वासन पर लगाया लाखों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप
यह भी पढ़ें: पार्टी की नीतियों के खिलाफ काम करने वालों को भाजपा करेगी बाहर