Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में स्कूल खुलने की गाइडलाइन जल्द हो सकती है घोषित

हल्द्वानी में स्कूल खुलने की गाइडलाइन जल्द हो सकती है घोषित

हल्द्वानी: शहर में लॉकडाउन के चलते स्कूल मार्च के आखिरी हफ्ते से बंद है। स्कूल प्रशासन की ओर से ऑनलाइन क्लासेज चल रही है। अब स्कूल खुलने को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है। शहर के स्कूल 15 जुलाई के बाद खुल सकते हैं। कोरोना से बचाव हेतु स्कूलों को किन नियमों का पालन करना होगा, इसकी गाइडलाइन जल्द जारी हो सकती है। जबकि CBSE मे हाईस्कूल और इंटर के छूटे पेपर एक से 15 जुलाई के बीच होने हैं। इसके लेकर भी बोर्ड की परीक्षा केंद्र स्कूलों को गाइडलाइन जारी करेगा।

लॉकडाउन के वजह से बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। इस बात को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय भी चिंतित है। कोरोना वायरस के बीच में पढ़ाई कैसे होगी इसकी गाइडलाइन बनाई जा रही है और जल्द घोषित हो सकती हैं।

फिलहाल जो बातें सामने आ रही हैं उनमे सबसे अहम है सामाजिक दूरी, इस नियम का पालन करना अनिवार्य रहेगा। एक कक्षा में कितना बच्चे पढ़ाई करेंगे, यह फैसला राज्य सरकार और स्कूल प्रबंधक द्वारा लिया जाएगा। छात्रों के लिए हाथ धोने सुविधा, नल, टॉयलेट आदि की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। एक कक्षा में बच्चों की संख्या कम करने से स्कूलों को दो शिफ्टों में चलाया जा सकता है। इन सभी बातों पर ध्यान दिया जा रहा है। यह खबर भी सामने आ रही है कि स्कूल खुलने से दो हफ्ते पहले से स्कूल स्टॉफ को सामाजिक दूरी और सेनिटाइजेशन की ट्रेनिंग दी जाएगी।

पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलास भगत का कहना है कि शिक्षा विभाग की ओर से गाइडलाइन मिलते ही एसओपी तैयार किया जाएगा। इसके बाद ही स्कूल खुलने और पेडिंग परीक्षाओं के आयोजन की दिशा में काम शुरू किा जाएगा। बच्चों की सुरक्षा सबसे ज्यादा अहम है और पूरी तैयारी के साथ ही स्कूल शुरू किए जाएंगे।

To Top