Nainital-Haldwani News

KBC में गूंजेगा हल्द्वानी की थाल सेवा का नारा,अमिताभ करेंगे नेक कामों की सराहना


हल्द्वानी: शहर में पिछले काफी समय से जनहित में काम कर रही थाल सेवा को टीवी पर अमिताभ बच्चन से तारीफ मिलेगी। जी हां, भारत के मशहूर टीवी क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति में 8 जनवरी को आपको थाल सेवा का नाम भी सुनाई देगा।

कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट और महाअभिनेता अमिताभ बच्चन के मुंह से थाल सेवा हल्द्वानी के कार्यों की सराहना की जाएगी तो यह छण ना सिर्फ टीम के लिए बल्कि शहरवासियों के लिए भी गर्व महसूस करने वाला होगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: बर्ड फ्लू का डर,नैनीताल ZOO के जीवों को बचाने के लिए चिकन, अंडे को मीनू से हटाया गया

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी डॉ.लाल पैथलैब ने 17 दिन बाद दी संक्रमित की कोरोना रिपोर्ट, संचालक के खिलाफ FIR दर्ज

दरअसल शो कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर योद्धा कार्यक्रम में शनिवार यानी 8 जनवरी को दो समाजसेवी आत्माओं या संस्थाओं की बात की जाएगी। जिसमें से एक हैं, 5 रु में जरूरतमन्दों को भोजन देने के सेवा कार्य करने वाले नोएडा की दादी की रसोई के संचालक अनूप खन्ना और दूसरे हैं हल्द्वानी की थाल सेवा संस्था। शो के दौरान थाल सेवा की छोटी क्लिपिंग भी दिखाई जाएगी।

आपको बता दें कि बकायदा शो के निर्माणकर्ताओं द्वारा हल्द्वानी थालसेवा से लाईव शूटिंग भी करवाई गई है। लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन के प्रमुख दिनेश मानसेरा ने बताया कि केबीसी जैसे बड़े शो में हमारी टीम के प्रयासों को सराहा गया और शो का एक हिस्सा बनने का मौका दिया, यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि टीम थालसेवा और हमारे थालसेवकों की तरफ से केबीसी की पूरी टीम का आभार।

आपको बता दें कि हल्द्वानी की थाल सेवा पिछले कई सालों से हल्द्वानी में गरीबों की मदद और अन्य समाज सेवी कार्यों को बाखूबी निभाती आ रही है। जिसमें मुख्य तौर पर ज़रूरतमंदों को खाना खिलाना शामिल है।

यह भी पढ़ें: पत्रिका के जरिए होगा मनोरोग का इलाज,हल्द्वानी मनोचिकित्सक डॉ. नेहा शर्मा की नई मुहिम

यह भी पढ़ें: कौशिक दिल्ली आएं तो हम उन्हें केजरीवाल मॉडल से कराएंगे रूबरू,हमें भाग जाने कि आदत नहीं : सिसोदिया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:चार्ज संभालने के 15 घंटों बाद हुआ CO का ट्रांसफर, विवाद पैदा कर रहा है कारण

यह भी पढ़ें: पहाड़ के सपूत CDS जनरल रावत की चेतावनी,भारत से मुकाबला करने वाले टूटकर बर्बाद हो जाएंगे

To Top