नैनीताल: जिले में बुधवार देर रात हुए एक हादसे ने बाघ की जान ले ली। यह हादसा बाखड़ा पुल से 200 मीटर आगे कर कालाढूंगी की तरफ हुआ। जहां एक अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे बाघ को टक्कर मार दी।
मौके पर पहुंच कर वन विभाग की टीम ने तुरंत एक्शन लिया और वाहन को तलाशने की कवायद शुरू करवाई मगर तब तक देर हो चुकी थी। इसके बाद बाघ के शव को वनकर्मियों द्वारा फतेहपुर रेंज ऑफिस पहुंचा दिया गया। जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम होना तय हुआ था।
यह भी पढ़ें: KBC में गूंजेगा हल्द्वानी की थाल सेवा का नारा,अमिताभ करेंगे नेक कामों की सराहना
यह भी पढ़ें: पहले शिक्षा देकर बसाई बच्चों की ज़िंदगी,अब बेघरों को छत देगा NAB हल्द्वानी
मामले की जानकारी डिप्टी रेंजर फतेहपुर किशोर गोस्वामी ने दी। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को वन विभाग को सूचना मिली कि भाखड़ा पुल के नज़दीक बाघ की एक्सीडेंट के कारण मौत हो गई है। जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा बॉडी को उठा कर ऑफिस लाया गया।
डिप्टी रेंजर ने यह भी बतया कि मृतक बाघ शारीरिक तौर पर काफी मजबूत था। इस हादसे के बाद वन विभाग चौकन्ना हो गया है। अफसरों ने रात में वन्यजीवों के सड़क किनारे मूवमेंट करने को लेकर नजर रखने को कहा है। असके अलावा आरोपित चालक और अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।
जहां यह हादसा हुआ, वह एरिया रामनगर डिविज़न में आता है। अधिकतर यहां आबादी वाले क्षेत्र में पहले जानवर नहीं दिखते थे। मगर लॉकडाउन के बाद से ही इस इलाके में हाथी-बाघ भी दस्तक दे दिया करते हैं।
यह भी पढ़ें: बर्ड फ्लू का डर,नैनीताल ZOO के जीवों को बचाने के लिए चिकन, अंडे को मीनू से हटाया गया
यह भी पढ़ें: पत्रिका के जरिए होगा मनोरोग का इलाज,हल्द्वानी मनोचिकित्सक डॉ. नेहा शर्मा की नई मुहिम