हल्द्वानी: भाजपा की कोर बैठक के बाद शुरू हुई सभी अटकलों को प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने विराम लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बंशीधर भगत ने नेतृत्व परिवर्तन को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में चार साल के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई थी। मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ही निभाएंगे। इसके अलावा राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी कहा कि राज्य में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है।
इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा में 1 मार्च से बजट सत्र शुरू हुआ था, जिसे 10 मार्च तक चलना था, लेकिन आज विधानसभा की कार्यवाही को तय वक्त से पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि इसके पीछे क्या वजह इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जिसके बाद सभी कोर कमेटी की बैठक के लिए रवाना हो गए।