Uttarakhand News

उत्तराखंड पटवारी पेपर लीक मामले में दो लोग गिरफ्तार, एडवांस में लिए थे 25 हजार रुपए

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

ब्रेकिंग हरिद्वार: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर हरिद्वार से सामने आई है। खबर उत्तराखंड पटवारी भर्ती परीक्षा मामले से जुड़ा है दरअसल इस केस में जांच कर रही एसआईटी को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी ने पटवारी पेपर लीक मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद गिरफ्तार हुए लोगों की संख्या 15 तक पहुंच गई है।

जी हां, पटवारी पेपर लीक मामले में दो और गिरफ्तारी हुई हैं। जानकारी के अनुसार एसआईटी ने देवी सिंह और धर्मेंद्र को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने नकल सेंटर पर निगरानी की थी। जांच पड़ताल के बाद दोनों को दबोच लिया गया है। माना जा रहा है कि कई और तथ्य भी अब निकलकर सामने आ सकते हैं।

रिपोर्ट की माने तो एसआईटी ने जिन दोनों लोगों को अब गिरफ्तार किया है, उन्होंने ने 25 – 25 हजार रुपए एडवांस में लिए थे। बहरहाल, पटवारी भर्ती परीक्षा धांधली के मामले में कुल 15 लोग अबतक गिरफ्तार हो चुके हैं। एसआईटी लगातार शातिरों पर शिकंजा कस रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड रोडवेज का किराया फिर बढ़ेगा, एनएचएआई ले रहा है बड़ा फैसला

गौरतलब है कि बीती 12 फरवरी 2023 को निर्धारित तिथि पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच पटवारी लेखपाल परीक्षा दोबारा आयोजित की गई थी। राज्य लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती के पेपर लीक मामले में एसआईटी ने अब एई जेई परीक्षा के एक अभ्यर्थी और जेल में बंद संजीव दुबे के मौसेरे भाई को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाने के लिए 25 25 हजार रुपए एडवांस में लिए थे।

To Top