नानकमत्ता: आम इंसान को धमकी मिले तो समझ आता है। उत्तराखंड में तो पुलिस को ही धमकी मिल गई। थानाध्यक्ष ने कुख्यात आरोपी और उसके साथियों को पकड़ कर जेल भेजा तो आरोपित के रिश्तेदार ने फेसबुक पर धमकी भरी पोस्ट लिख डाली। जिसमें साफ साफ एसओ को देख लेने की बात कही गई है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर पोस्ट करने वाले की तलाश कर रही है।
नानकमत्ता थाने के एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मिलकर बीती 13 मार्च को 12 साल से फरार चल रहे अपराधी को धर पकड़ा था। आजीवन कारावास व दस हज़ार रुपए के इनामी बदमाश ग्राम पहसैनी निवासी गुरदीप उर्फ दीपा पुत्र भगवान सिंह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इसी दौरान उसके दो साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: बेटी फिर कमाल कर गई…कंडाई गांव की सोनिया राणा बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
यह भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ से दिल्ली लौटने पर कोरोना टेस्ट और होम क्वारंटाइन अनिवार्य, SOP जारी
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दो हॉकी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, टूर्नामेंट को स्थगित किया गया
गुरदीप की गिरफ्तारी से इधर पुलिस महकमे को सफलता मिली तो उधर आरोपित के रिश्तेदार व मित्र बौखला गए। इसी कड़ी में ग्राम पहसैनी निवासी मलकीत उर्फ बब्बू राय पुत्र निहाल सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक फोटो वायरल कर दिया जिसने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। कथित व्यक्ति ने फेसबुक पर थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट व गिरफ्तार आरोपित गुरदीप सिंह उर्फ दीपा के साथ खींची गई फोटो को एडिट कर अपलोड कर दिया।
फोटो में साफ तौर पर लिखा था कि उस्ताद जी कोई न बदला लवांगे। इसका पता चलते ही थानाध्यक्ष ने आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 212, 506 के साथ ही क्रिमिनल एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसओ नानकमत्ता कमलेश भट्ट ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। तलाश पूरी होते ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
इधर जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि फेसबुक पर एसओ नानकमत्ता को धमकी देने वाला आर्मी में बैटमैन के पद पर कार्यरत है। एसओ नानकमत्ता कमलेश भटट ने बताया कि यह सूचना उसके उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। यह भी पता चला कि आरोपित के पिता पर भी पूर्व में मारपीट और नशीले पदार्थों से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नए प्रकार की Online ठगी, अश्लील बातें कर युवतियां ऐंठ रही हैं रुपए
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जारी है तबादलों का दौर, अब इन IAS और PCS अधिकारियों की बारी
यह भी पढ़ें: Well done ट्रैफिक पुलिस,उत्तराखंड में नियम तोड़ने पर काटा मजिस्ट्रेट की गाड़ी का चालान
यह भी पढ़ें: सल्ट मिशन पर निकली BJP,स्वर्गीय विधायक के सपनों के लिए दिन रात एक करना का किया वादा
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मोटाहल्दू गौला गेट पर लगी भयानक आग, 50 मजदूरों का उजड़ा घर