Uttarakhand News

उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों के बच्चों को यूनिफार्म हेतु मिलेगी एक्स्ट्रा धनराशि,लाखों रुपए से सुधरेंगे लैब

उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों के बच्चों को यूनिफार्म हेतु मिलेगी एक्स्ट्रा धनराशि,लाखों रुपए से सुधरेंगे लैब

देहरादून: सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए सरकार ने तोहफा देने का मन बनाया है। इस बार यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से बढ़ी हुई धनराशि मुहैया कराई जाएगी। आठवीं तक के बच्चों को पहले के बजाय अब 100 रुपए बढ़कर मिलेंगे। जिससे साढ़े पांच लाख से भी स्यादा छात्रों को लाभ होगा। इसके अलावा सरकार स्कूलों के लैब के लिए 10 लाख रुपए मुहैया कराएगी।

आपको बता दें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों को फ्री में स्कूल यूनिफॉर्म दी जाती है। साथ ही साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को यूनिफार्म दी जाती है। इस बार यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से छात्र-छात्राओं के खाते में पहुंचाने की तैयारी हो गई है।

Join-WhatsApp-Group

सरकारी स्कूलों में आठवीं तक की छात्राओं की संख्या – 3,03,942

अनुसूचित जाति के छात्रों की संख्या – 94738

अनुसूचित जनजाति के छात्रों की संख्या – 5928

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले छात्र – 1,47,307

यह भी पढ़ें: मसूरी में टनल से होकर गुजरेगी पर्यटकों की गाड़ी, केंद्र से मिली हरी झंडी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड परिवहन विभाग करेगा SOP में बदलाव,100 प्रतिशत सवारी के साथ चलेगी बसें

सभी छात्रों को पिछले साल यह धनराशि 600 रुपए के हिसाब से दी गई थी। मगर इस बार इसे 100 रुपए बढ़ाकर 700 रुपए किया जा रहा है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि प्रदेश के सभी सरकाई माध्यमिक विद्यालयों में लेबोरेटरी की दशा में सुधार करने की जरूरत है। जिससे छात्रों को लाभ मिलेगा। फिलहाल लेबोरेटरी के पुराने उपकरणों से ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार यह भी तय किया गया है कि लैबोरेट्री में नए उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। शिक्षा सचिव ने बताया कि इसी क्रम में 10 लाख रुपये की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जिला योजना में चालू वित्तीय वर्ष में स्कूलों में बेसिक फैसिलिटी जुटाने के लिए धन की व्यवस्था की गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारियों के माध्यम से लैबोरेट्री के लिए अधिक धन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में बाजार खुल गया है लेकिन बंद रहेंगी ये सेवाएं, पूरे हफ्ते के प्लान पर डाले नजर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 8 IAS अधिकारियों के तबादले, सविन बंसल को मिली नई जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: हफ्ते में तीन दिन 9 घंटे के लिए खुलेगा बाजार, उत्तराखंड सरकार का आदेश जारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में राहत बरकरार, 24 हजार से ज्यादा कोरोना सैंपल आए नेगेटिव

To Top