हल्द्वानी: शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है। उन्हें निमोनिया की शिकायत है। चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। पहले वो हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती थी लेकिन अब उनका इलाज देहरादून के max हॉस्पिटल में होगा। शनिवार को हल्द्वानी से एयर एंबुलेंस से वह देहरादून के लिए रवाना हुई। इस दौरान उन्होंने सभी से कहा कि वह कोरोना वायरस को मात देकर वापसी करेंगी। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष को बुखार आया था। गुरुवार शाम उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश दो दिन पूर्व ही हल्द्वानी में स्कूल फीस माफी को लेकर चल रहे नगर निगम पार्षदों के आंदोलन को खत्म करवाने पहुंची थीं। इसके अलावा उनकी सक्रियता लगातार राजनीतिक कार्यक्रमों में बनी हुई थी। रोजाना उनके आवास पर लोग उनसे मिलने भी आ रहे थे।
पुत्र सुमित हृदयेश ने जानकारी दी कि मां इंदिरा हृदयेश को शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे एसटीएच से प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज करा लिया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए। प्राइवेट रूम में भी गर्मी के कारण बुरा हाल था। शौचालय में दुर्गंध के कारण खड़े होना भी मुश्किल था। ये हाल प्राइवेट वार्ड का है तो शेष अस्पताल की हालत कैसी होगी अंदाज लगाया जा सकता है। डॉ. इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित भी कोरोना पॉजिटिव रह चुके हैं और उन्होंने इस वायरस को सफलता पूर्वक हराया भी है।