Jobs

इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा, उत्तराखंड विधानसभा में कई पदों पर निकली है सीधी भर्ती

इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा, उत्तराखंड विधानसभा में कई पदों पर निकली है सीधी भर्ती

देहरादून: नौकरी की राह तक रहे युवाओं के खुश होने की बारी आई है। प्रदेश में लगातार निकल रही सीधी भर्ती के बीच अब विधानसभा में भी कई पदों पर सीधी भर्ती निकली हैं। बता दें कि समूह ख एवं समूह ग के विभिन्न रक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

लाजमी सी बात है कि बीते कुछ समय में भर्तियां आने की गति तेज हो गई है। युवाओं को लगातार सरकारी नौकरी के मौके मिल रहे हैं। अब उत्तराखंड विधानसभा में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका आया है। बता दें कि भर्ती के लिए विधानसभा की वेबसाइट ukvidhansabha.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

गौरतलब है कि एक अक्टूबर को ही भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके अनुसार प्रतिवेदक, अपर निजी सचिव समेत विभिन्न पदों पर कुल 33 पदों पर सीधी भर्ती निकली हैं। 18 से 42 साल तक के इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पदों के विवरण समेत उनकी योग्यताओं को लेकर सारी जानकारी निम्नलिखित है।

पद – संख्या – योग्यता

प्रतिवेदक – 3 – स्‍नातक, हिंदी आशुलिपि में 140 शब्‍द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 100 शब्‍द प्रति मिनट की गति

अपर निजी सचिव – 5 – स्‍नातक, हिंदी आशुलिपि में 80 शब्‍द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए

समीक्षा अधिकारी – 1 – स्‍नातक, विधि स्‍नातक वाले को वरीयता

समीक्षा अधिकारी (लेख) – 2 – वाणिज्‍य में स्‍नातक

सहायक समीक्षा अधिकारी ( शोध एंव संदर्भ) – 1 – स्‍नातकोत्‍तर

व्‍यस्‍थापक – 2 – होटल मैनेजमेंट में त्रिवर्षीय डिप्‍लोमा

लेखाकार – 1 – वाणिज्‍य में स्‍नातक

सहायक लेखाकार – 1 – वाणिज्‍य में स्‍नातक

सहायक फोरमैन – 2 – हाईस्‍कूल, आइटीआइ का डिप्‍लोमा

सूचीकार – 1 – स्‍नातक, पुस्‍तकालय विज्ञान में डिप्‍लोमा अथवा किसी पुस्‍तकालय में तीन वर्ष का व्‍यवहारिक अनुभव

कंप्‍यूटर आपरेटर – 1 – इंटरमीडिएट, कंप्‍यूटर में हिंदी टाइपिंग में न्‍यूनतम 4000 शब्द प्रति घंटा की गति, MS Office का ज्ञान

कंप्‍यूटर सहायक – 5 – इंटरमीडिएट, कंप्‍यूटर में हिंदी टाइपिंग में न्‍यूनतम 4000 शब्द प्रति घंटा, MS Office का ज्ञान

वाहन चालक – 1 – हाईस्‍कूल, हल्‍के भारी वाहन चालने का पांच वर्ष का अन्‍यून अवधि का वैध ड्राइविंग लाइसेंस

रक्षक(पुरुष)/, रक्षक (महिला) – 7 – हाईस्‍कूल

To Top