नैनीताल: कई बार शादियों में शराब के कारण माहौल खराब होता है। लड़ाई और मारपीट भी उसमें शामिल है। इस कारण से शादी टूटने तक की नौबत आ जाती है। नैनीताल जिले में भी कुछ इस तरह की घटना सामने आई है। जहां दुल्हे के शराब पीने के कारण शादी टूट गई। घटना के अनुसार रामनगर के सेमलखड़िया निवासी नरेंद्र कुमार सागर की शादी बरेली रामगंगा नगर की रहने वाली युवती से तय हुई थी। बारातघर में 27 अप्रैल को शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच दुल्हन (लड़की) ने देखा कि उसका होने वाला पति नरेंद्र कुमार सागर शराब के नशे में लोगों से गाली-गलौज और मारपीट कर रहा था। इसके बाद शादी स्थल पर हंगामा हो गया ।
ब्रेक फेल: सलड़ी (भीमताल) में बस पलटी, 17 लोगों के घायल होने की खबर, चालक ने दिखाई समझदारी
लोगों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया। युवक को शराब के नशे में देखने के बाद लड़की ने शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने दुल्हे नरेंद्र कुमार सागर को शांतिभंग करने के जुर्म में चालान किया और उसे हिरासत में भी लिया गया। युवती के इंकार के बाद बारात बेरंग वापस लौट गई। दूल्हे नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि लड़की के रिश्तेदारों ने उसकी कोल्डड्रिंग में शराब मिलाकर पिलाई। उसने बताया कि वो शराब पीता ही नहीं है। शादी से इंकार करने के अलावा लड़की पक्ष ने नरेंद्र पर एक लाख रुपए दहेज मांगने का भी आरोप लगाया। इस मामले में फिलहाल पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
स्कूल में गुंडे शिक्षक: इतना तेज थप्पड़ मारा कि छात्र हायर सेंटर में भर्ती