हल्द्वानी: कुमाऊं के युवाओं द्वारा की गई सैन्य भर्ती की तैयारी को आज़माने की बारी अब आ गई है। इसी महीने की 15 तारीख से 10 मार्च तक कुमाऊं के छह जिलों के लिए भारतीय सेना में भर्ती रैली का आयोजन होना है। बता दें कि भर्ती कुमाऊं रेजिमेंट के रानीखेत सेंटर में की जाएगी। इस मामले में आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
मंडल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश मिले हैं कि आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली जाएं। साथ ही आपको बता दें कि सेना भर्ती में शामिल होने के लिए आपको कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। ऐसे में युवाओं से अपील की गई है कि जल्द से जल्द जांच कराकर अपनी रिपोर्ट बनवा लें।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में गाइडलाइन जारी, सिनेमाघरों को हाउसफुल करने की अनुमति मिली
यह भी पढ़े: नैनीताल को साफ सुथरा रखने के लिए नगर पालिका का मास्टर प्लान, लेक वार्डन की होगी तैनाती
साथ ही कोरोना जांच कराने के लिए आवेदनकर्ताओं को तहसील के अंतर्गत किसी नियत स्थान पर जोना होगा। इसके अलावा जिलादिकारियों से कहा गया है कि कोविड-19 टेस्ट के लिए शिविर आदि का आयोजन वे अपने निर्देशन में सुनिश्चित करें। जिससे कि युवाओं को जगह जगह घूमना ना पड़े।
यह भी आदेश दिए गए कि कोविड परीक्षण केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ परिवेक्षण के लिए तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया जाए। सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के निदेशक भाष्कर तोमर ने सोमवार को डीएम से मुलाकात कर सेना भर्ती के आयोजन की तैयारी के संबंध में जानकारी देते हुए कोरोना जांच के लिए सहयोग की अपील की।
यह भी पढ़े: हल्द्वानी: लामाचौड़ की जगह गौलापार में बनेगा नया सरकारी डिग्री कॉलेज
सेना भर्ती का जारी प्रोग्राम कुछ इस प्रकार है :-
– 15 फरवरी – धारचुला, गनाई गंगोली (पिथौरागढ)
– 16 फरवरी – मुनश्यारी, थल एवं बेरीनाग
– 17 फरवरी – डीडीहाट, देवथल एवं कनालीछिना (पिथौरागढ)
– 18 फरवरी – गंगोलीहाट तथा बंगापानी (पिथौरागढ)
– 19 फरवरी को लोहाघाट(चम्पावत)
– 20 फरवरी चम्पावत एवं बाराकोट (चम्पावत)
– 21 फरवरी को पूर्णागिरी- टनकपुर एवं पाटी
– 22 फरवरी को पिथौरागढ की भर्ती होगी
बता दें कि भर्ती से 72 घंटे पहले अभियर्थियो का उनके जनपदों में कोविड 19 का परीक्षण किया जायेगा। निगेटिव रिपोर्ट लाने वाले अभ्यार्थी ही सेना भर्ती में शामिल हो सकेंगे। जनपद नैनीताल, अल्मोडा, बागेश्वर एवं उधमसिंहनगर की भर्ती की तिथियां शीघ्र जारी की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लाइसेंस बनाना हुआ आसान,नियम तोड़ा तो फोटो क्लिक होगी और कटेगा चालान
यह भी पढ़ें: जनवरी बीत गया लेकिन नैनीताल में नहीं हुआ हिमपात, सैलानियों और व्यापारियों को अभी भी आस