देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना पॉज़िटिव निकले हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। बहरहाल डराने वाली बात यह है कि वे कुछ दिन पहले ही कुंभ मेले में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि तीरथ सिंह रावत का कुंभ के लिए कोरोना को लेकर स्टैंड फिर से चर्चाओं का विषय बन गया है।
तीरथ सिंह रावत ने सोमवार सुबह ट्वीट किया। जिसके माध्यम से उन्होंने खुद के पॉज़िटिव पाए जाने की जानकारी भी दी और साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील भी की।
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:हेलो…मैं BSNL से बोल रहा हूं,रिचार्ज के नाम पर उड़ाए तीस हजार रुपए
आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत हाल ही में कुंभ मेले में शामिल हुए थे और उन्होंने संतों के साथ पूजा अर्चना में हिस्सा भी लिया था। साथ ही रविवार को भी उन्होंने एक खेल कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। ऐसे में मुख्यमंत्री का कुंभ जाना और संक्रमित हो जाना सबकी नज़रों में आ रहा है।
बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों कुंभ का आयोजन हो रहा है। शाही स्नान के साथ कुंभ की शुरुआत हुई थी। लेकिन इस दौरान देशभर में कोरोना एक बार फिर फलने-फूलने लगा है। केंद्रीय टीम ने भी उत्तराखंड सरकार को लगातार कोरोना नियमों को लेकर चेतावनी दी थी।
यह भी पढ़ें: UOU हुआ स्मार्ट, छात्र APP से डाउनलोड कर पाएंगे मार्कशीट और डिग्री
यह भी पढ़ें: चिंताजनक:उत्तराखंड में कोरोना वायरस की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा
मगर तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं के लिए आसानी करते हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के फैसले को बदल कर यह कहा था कि कुंभ में आने के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की ज़रूरत नहीं है। हालांकि उस वक्त उत्तराखंड में केसेस कम आ रहे थे।
मगर अब इसे ढील कह लें या होने वाली बात, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कुंभ में शामिल होने के बाद पॉज़िटिव आए हैं। ऐसे में बातें बनना तो लाज़मी सी बात है। बहरहाल सीएम रावत इस वक्त आइसोलेशन में हैं। आपको बता दें कि सीएम बनने के बाद से ही तीरथ सिंह रावत अपने बयानों की बदौलत विवादों के घेरे में घिरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना का खतरा अभी टला नहीं, देहरादून की सीमाओं पर होगी रैंडम सैंपलिंग