Haridwar News

अगले महीने उत्तराखंड आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, इन जगहों पर जाएंगे


हरिद्वार: देश के महामहिम जल्द ही देवभूमि में पधारेंगे। इसके लिए हरिद्वार में बकायदा तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि 2019 के बाद यह पहली बार होगा जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरिद्वार आएंगे। जानकारी का अनुसार यह दौरा दो दिन का रहेगा।

प्रभारी सचिव सामान्य प्रशासन डॉ.पंकज कुमार पांडेय ने राष्ट्रपति दौरे की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक अप्रैल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर एक अप्रैल को हरिद्वार आएंगे। राष्ट्रपति के दौरे का कार्यक्रम तय होने के बाद से ही शासन व पुलिस प्रशासन अपने अपने लेवल पर अनेकों तैयारियों में लग गया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:फेसबुक पर प्रेमिका के लिए डाला पोस्ट और हो गया लापता, छात्र नेता का नंबर भी है ऑफ

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:हेलो…मैं BSNL से बोल रहा हूं,रिचार्ज के नाम पर उड़ाए तीस हजार रुपए

बता दें कि हरिद्वार में महाकुंभ पर्व के दौरान राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। एक अप्रैल को हरिद्वार पहुंचने के बाद वह पतंजलि योग पीठ, शांति कुंज और परमार्थ निकेतन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आपको याद होगा कि इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद अक्टूबर 2019 में हरिद्वार आए थे। तब उनकी पत्नी सविता कोविंद के साथ उन्होंने हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचकर श्री पारदेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक किया था।

यह भी पढ़ें: UOU हुआ स्मार्ट, छात्र APP से डाउनलोड कर पाएंगे मार्कशीट और डिग्री

यह भी पढ़ें: चिंताजनक:उत्तराखंड में कोरोना वायरस की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा

यह भी पढ़ें: कोरोना का खतरा अभी टला नहीं, देहरादून की सीमाओं पर होगी रैंडम सैंपलिंग

यह भी पढ़ें: एक अप्रैल से प्राथमिक स्कूलों को खोलने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार,मोहर लगने का इंतजार

To Top