देहरादून: कोरोना वायरस के ग्राफ उत्तराखंड में तेजी से गिर रहा है और ये अच्छे संकेत हैं। बुधवार को उत्तराखंड में 513 नए संक्रमित मरीज मिलने के साथ राज्य में अब तक आंकड़ा बढ़कर के 335478 हो गया है जबकि आज 22 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 89 बागेश्वर में 16 चमोली में 25 चंपावत में आठ देहरादून में 114 हरिद्वार में 79 नैनीताल में 51 पौड़ी गढ़वाल में 35 मामले सामने आए।
जबकि पिथौरागढ़ में 32 रुद्रप्रयाग में 10 टिहरी गढ़वाल में 17 उधम सिंह नगर में 18 तथा उत्तरकाशी में 19 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।
आज विभिन्न अस्पतालों से 3088 लोग डिस्चार्ज हुए इस तरह अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 9258 लोग अपना इलाज करा रहे हैं। राज्य का रिकवरी रेट 93.41 प्रतिशत चल रहा है। वहीं आज 23259 कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।