Tehri News

उत्तराखंड:चलती बस में लग गई आग,चालक की समझदारी ने बचाई 17 यात्रियों की जान


हरिद्वार: प्रदेश में एक बड़ा हादसा होते से टल गया। जी हां, सवारियों को बैठाकर जा रही बस ने एकदम से आग पकड़ ली। घटना और भी ज़्यादा गंभीर रुख ले सकती थी लेकिन वो तो अच्छा रहा कि चालक ने समझदारी दिखाते हुए 17 यात्रियों की जान को बचा लिया।

हुआ यह कि बुधवार को एक बस ऋषिकेश की ओर से उत्तरकाशी की तरफ जा रही थी। बस में तकरीबन 17 यात्री सवार थे। इसी दौरान ऋषिकेश-चंबा मार्ग पर दुआधार के समीप पहुंचते ही बस में से धुआं निकलने लगा।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का एयरपोर्ट बना पूरे देश की पसंद, सर्वे में पाया तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में मॉडलिंग के नाम पर ठगी करने वाला पकड़ा गया,इस तरह से लोगों को लगाता था चूना

धीरे धीरे धुआं बढ़ता गया और आग में तब्दील हो गया। जैसे ही सवारियों की नज़र गई, सब सहम गए। जब यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया तो चालक ने हड़बड़ी में गलत ड्राइविंग ना करते हुए शांत दिमाग से काम लिया।

चालक ने बस की गति को हल्के किया और किनारे पर रोक लिया। जिसके बाद सभी सवारियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। बस चालक सोहन सिंह राणा की सूझबूझ से 17 यात्रियों की जान बच गई।

सोहन सिंह राणा का कहना है कि बस चढ़ाई पर थी, इसलिए इंजन गर्म होना आग का एक कारण हो सकता है। उन्होंने शॉर्ट सर्किट से भी आग लगने की आशंका जताई। चालक ने बताया कि सभी 17 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे वाहन से भेजा गया।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी व्यापारी से लूट का वीडियो आया सामने,CCTV फुटेज में तमंचे लहराते नज़र आए तीन लुटेरे

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:मार्बल की दुकान में हुई लूट,फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में महिला का आरोप,पति व सौतन उसकी फोटो एडिट करके अश्लील बना रहे हैं

यह भी पढ़ें: ATM से 9 लाख रुपए कटने के बाद हुए रिकवर,नैनीताल पुलिस ने कुछ इस तरह दिखाया ठग को ठेंगा

To Top