Uttarakhand News

उत्तराखंड पुलिस का बढ़ा मान,दो अफसरों को दिल्ली में मिलेगा पुलिसिंग सम्मान


देहरादून: कोरोना काल में डॉक्टरों के योगदान के बराबर किसी का योगदान रहा है तो वह पुलिस विभाग है। पुलिसकर्मियों ने अपनी जान को ज़ोखिम में डालकर जन सेवा की। इसी जनसेवा का फल उत्तराखंड पुलिस के दो जाबांज़ अफसरों को मिल रहा है। देहरादून सीआइडी के एसपी लोकजीत सिंह व टिहरी की एसएसपी तृप्ति भट्ट को पुलिसिंग सम्मान से नवाज़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: कमजोर नहीं हैं हमारे संस्कार,अल्मोड़ा की रहने वाली TV एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल ने फटी जींस पहनकर दिया CM को जवाब

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:पुलिसकर्मियों के तबादले, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने लगाई मोहर

जब कोरोना की शुरुआत हुई थी तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह महामारी इस कदर कहर बन जाएगी। उत्तराखंड में तो यह आलम था कि कई एक ग्रामीण बहारी शहरों में फंस गए थे। प्रदेश में गरीब, असहायों के लिए खाने के लाले पड़ रहे थे। लेकिन पूरे कोरोनाकाल में उत्तराखंड पुलिस हीरो की तरह निखर कर आई। अब इन्हीं कामों के बल पर फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की तरफ से उत्तराखंड के दो पुलिसकर्मियों को 20 मार्च को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: तीरथ सिंह रावत कैबिनेट का फैसला, राज्य में खुलेगा एक और मेडिकल कॉलेज

यह भी पढ़ें: पहाड़ की भाषा के लिए उत्तरकाशी के युवा का प्यार, गढ़वाली में छपवाया शादी का कार्ड

आपको याद होगा कि पिछले साल जब कोरोना ने अचानक से गति पकड़ी थी तब डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस लाइन में ही स्टेट कंट्रोल रूम स्थापित किया था। जिसकी ज़िम्मेदारी एसपी लोकजीत सिंह को दी गई थी। लोकजीत सिंह ने कई बार अस्वस्थ रहने के बाद भी 18 घंटे ड्यूटी की। हर घर राशन पहुंचाना, हर फोन कॉल का जवाब देना, अपने परिवार से दूर रहकर लोकजीत सिंह ने बेहतरीन तरह से जनसेवा की। इसी वजह से उन्हें अब स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2020 से नवाज़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: रुड़की की पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो कर्मचारियों की मौत, पांच घायल

यह भी पढ़ें: सल्ट विधानसभा सीट से बड़ा अपडेट, तो तीरथ सिंह रावत यहां से नहीं लड़ेंगे चुनाव!

वहीं उस समय एसडीआरएफ की कमांडेंट व मौजूदा समय में टिहरी की एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बाहरी राज्यों में फंसे व्यक्तियों को देहरादून तक लाने व घरों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अब उन्हें स्मार्ट ज्यूरी अवार्ड 2020 से सम्मानित किया जाना है। आइपीएस तृप्ति भट्ट और एसपी लोकजीत सिंह को अब फिक्की के द्वारा 20 मार्च को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में अवार्ड दिया जाएगा। बता दें कि फिक्की हर साल इस तरह के अवार्ड की घोषणा करता है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ से शहर गया युवक यूपी में बना साइबर ठग,गाजियाबाद से पकड़कर लाई नैनीताल पुलिस

यह भी पढ़ें: करोड़ों के मामले में वांटेड चल रही युवती से इश्क फरमाते पकड़े गए उत्तराखंड पुलिस के दरोगा साहब

यह भी पढ़ें: लोकसभा में बड़ा ऐलान,एक साल के अंदर खत्म हो जाएंगे देश के सभी टोल प्लाज़ा,ऐसे देना होगा चार्ज

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की नातिन ने दिया उत्तराखंड CM को जवाब,कहा हमारे कपड़े नहीं अपनी सोच बदलें

To Top