Nainital-Haldwani News

अमिताभ बच्चन की नातिन ने दिया उत्तराखंड CM को जवाब,कहा हमारे कपड़े नहीं अपनी सोच बदलें

देहरादून: फटी जींस को लेकर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री का बयान खासा वायरल हो रहा है। हालांकि यहां वायरल होने का तात्पर्य यह है कि इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है। ट्विटर पर तो महिलाओं ने नए हैशटैग के साथ सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मोर्चे में नया नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा का भी जुड़ा है। उन्होंने भी इस बयान की जमकर आलोचना की है। दरअसल सीएम तीरथ सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान में महिलाओं के फटी जींस पहनने को समाज के लिए गलत माना था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गजब हो गया,24 किलोमीटर उल्टी दौड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस-Video

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस:आज पीएम मोदी ले सकते हैं बड़ा फैसला, मुख्यमंत्रियों को दिया होम वर्क

बुधवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का फटी जींस पहनना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि यह समाज में गलत संदेश फैलाता है। विवादित बयान में सीएम रावत कहते हैं कि फटी जींस पहनी हुई महिलाएं बच्चों को क्या सीख देंगी। यह अच्छे संस्कार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया हमारे संस्कारों को अपना रही है और हमारे युवा पश्चिमी स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं।

इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के सीएम ट्रेंड कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने तीरथ सिंह रावत के बयान का आलोचना की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि “हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलें, क्योंकि जो संदेश इस तरह के बयान समाज को भेजते हैं, वह चौंकाने वाली वाली बात है।”

‘फटी जींस’ बयान पर फट पड़ा सोशल मीडिया: महुआ, नव्या का करारा जवाब

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड CM तीरथ सिंह रावत का विवादित बयान, महिलाओं का फटी जींस पहनना अच्छे संस्कार नहीं

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलो में रहने वाले हर 5वें शख्स को है अनिद्रा नामक बीमारी,ये हैं लक्ष्यण

इसके बाद नव्या ने फटी जींस में एक फोटो भी शेयर की। जिसमें वे लिखती हैं कि “मैं अपनी रिप्ड जींस पहनूंगी। थैंक यू। और मैं उसे गर्व के साथ पहनूंगी।” नव्या के अलावा अभिनेत्री गुल पनाग ने भी एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने फटी जींस पहनी है और हैशटैग में रिप्ड जींस ट्विटर लिखा है।

‘फटी जींस’ बयान पर फट पड़ा सोशल मीडिया: महुआ, नव्या का करारा जवाब

कुल मिलाकर सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान की सब जगह किरकिरी हो रही है। कुछ दिनों पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत अभी तक सारे अच्छे कामों के लिए और अपने फैसलों के लिए चर्चा में थे। मगर इस विवादित बयान ने हवा को कुछ मोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा है चोरी का ग्राफ, एक रात में दो दुकानों से लाखों का माल साफ

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: नया स्टॉप बना यात्रियों के लिए सिर्द, दो घंटे देरी से चल रही हैं बसें

To Top