Jobs

उत्तराखंड में स्टाफ नर्स और एएनएम के 494 पदों पर होगी भर्ती,जानें किस जिले में कितने पद


देहरादून: प्रदेश के युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। जो भी युवा एएनएम या स्टाफ नर्स के तौर पर नौकरी करना चाहते है, उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम द्वारा मौका दिया जाएगा।

मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए संविदा के तहत 494 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन सभी की तैनाती प्रसव केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र और फर्स्ट रेफरल यूनिट में होगी।

Join-WhatsApp-Group

कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य सराहनीय रहा। नर्सेज से लेकर डॉक्टर तक, हर किसी ने अहम भूमिका निभाई। बहरहाल अब युवाओं को इन्हीं तरह के कार्यों को निभाने के लिए नियुक्ति मिलने जा रही है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल में शुरू हुआ रोपवे का संचालन, सुबह 8 बजे से 5 बजे तक सैलानी करेंगे सैर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ेगा Curfew,हल्द्वानी में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने भरी हामी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के तहत 400 एएनएम और 94 स्टाफ नर्स की भर्ती करने के सभी जिलों को निर्देश दे दिए गए हैं।

जिलेवार पदों का विभाजन

जिला – एएनएम पद – स्टाफ नर्स पद

अल्मोड़ा – 21 – 3

बागेश्वर – 1 एएनएम

चमोली – 16 एएनएम

चंपावत – 22 एएनएम

देहरादून – 44 – 4

हरिद्वार – 24 स्टाफ नर्स

नैनीताल – 39 – 14

पौड़ी – 80 – 23

पिथौरागढ़ – 54 एएनएम

रुद्रप्रयाग – 27 – 5

टिहरी – 34 – 2

उधम सिंह नगर – 48 – 3

उत्तरकाशी – 14 – 16

कुल – 400 – 94

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 4 महीने बाद आए सबसे कम कोरोना के मामले,अब केवल तीन कंटेनमेंट जोन

यह भी पढ़ें: दिल्ली से नैनीताल आ रहे 4 पर्यटकों की सड़क हादसे में मौत,नाले में गिरी गई कार

यह भी पढ़ें: मन की बात में PM मोदी ने पौड़ी के सच्चिदानंद भारती की तारीफ की…

यह भी पढ़ें: तिरंगे से लिपटकर देवभूमि पहुंचे वीर मनदीप नेगी,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया नमन

To Top