हल्द्वानी: प्रदेश के सीएम त्रिवेद्र सिंह रावत द्वारा बुधवार को उत्तराखंड के सर्वप्रथम रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया गया। आपको बता दें कि यह रेडियो प्रदेश के सुप्रसिद्ध आरजे काव्य ने शुरू किया है। इस पर मुख्यमंत्री का कहना है कि यह एक काबिले तारीफ शुरुआत है।
ओहो रेडियो के कारण अब उत्तराखंड की आवाज़ को दुनिया के किसी भी कोने से सुना जा सकेगा। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लोगों की आवाज़ और बेहतर ढंग से जनप्रतिनिधियों और सरकार तक पहुंच सकेगी। उद्घाटन के मौके पर विधायक गणेश जोशी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मनमानी पर उतरा शिक्षा विभाग,आदेश के बगैर ही 200 स्कूलों में शुरू हुए Exam
यह भी पढ़ें: दहेज के लिए हत्या! नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत
देहरादून के बल्लू चौक में सीएम रावत ने बुधवार को ‘ओहो रेडियो उत्तराखंड’ का शुभारंभ किया। बता दें कि ओहो रेडियो एक डिजिटल रेडियो है। इसके एप के माध्यस से रेडियो को प्रदेश का देश-लिदेश में भी सुना जा सकता है।
मुख्यमंत्री रावत ने इस मौके पर ओहो रेडियो की टीम से यह भी गुज़ारिश की कि रेडियो पर ज़्यादा समाज में जागरुकता लाने का काम किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि रेडियो अपने विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिए लोगों की पीड़ा और मुश्किलों को भी बाहर लेकर आएगा।
यह भी पढ़ें: जल्द बदलेगी पिथौरागढ़ के चंडाक की तस्वीर,करोड़ो का होगा खर्चा, प्रस्ताव तैयार
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के 20 हजार परिवारों को पानी के संकट से जल्द मिलेगी राहत
सीएम रावत ने कहा कि आज का ज़माना आधुनिकता से लैस है। ऐसे में डिजिटल माध्यम पर रेडियो को लाना एक बहुत अहम कदम है। इसके लिए उन्होंने आरजे काव्य के प्रयासों की जमकर सराहना की। लाज़मी है कि इस रेडियो के वजह से प्रदेश की संस्कृति, परिवेश, बोली और समस्त गतिविधियों को आगे लाया जा सकेगा।
मशहूर रेडियो जॉकी काव्य ने रेडियो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘ओहो रेडियो उत्तराखंड’ लोकल एप्रोच ग्लोबल का विजन लिए संगीत, साहित्य, समाज, पलायन, स्पोर्ट्स व करियर संबंधी सभी बातों पर मुख्य रूप से ध्यान देगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: घर बर्बादी का कारण बना अवैध संबंध, पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एग्जाम 4 मई से शुरू,फेस मास्क पहनना जरूरी होगा