Nainital-Haldwani News

दहेज के लिए हत्या! नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

नैनीताल: नैनीताल के समीप अयारपाटा क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मामले की जानकारी स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर लिया है। साथ ही कार्यवाही के लिए लोगों से पूछताछ में जुट गई है। महिला के गले में निशान होने के कारण आत्महत्या या फिर हत्या का अंदेशा लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में 15 हजार की पेंशन का झांसा देकर ठग ने गायब किए 9 लाख रुपए

यह भी पढ़े:वीर को सलाम,उरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए 19 साल के निखिल दायमा शहीद

जानकारी के अनुसार दीप शर्मा अपनी पत्नी अंशु शर्मा और माँ के साथ नगर के समीप स्थित अयारपाटा क्षेत्र में रहता है। मंगलवार यानी आज दोपहर करीब एक बजे पड़ोसियों ने उसके घर से किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी। आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि अंशु शर्मा बिस्तर पर पड़ी हुई है।

जिसके बाद उन्होंने अन्य पड़ोसियों की मदद से उसे बीडी पांडे अस्पताल पहुँचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर मामले में एसआई सोनू बाफिला ने बताया कि मामले में फिलहाल जांच की जा रही है। सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं डॉ. सितांशु शर्मा ने बताया कि महिला के गले में कुछ चोट के निशान हैं।

मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। पुलिस ने विवाहिता के पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।मूल रूप से सोनगांव भीमताल निवासी अंशु का विवाह फरवरी 2017 में अयारपाटा निवासी दीप शर्मा से हुआ था। मृतका अंशु की बहन ने बताया कि मंगलवार सुबह अंशु ने उसे फोन कर पति द्वारा मारपीट करने और भीमताल मायके आने की बात कही थी।

यह भी पढ़े:जनवरी बीत गया लेकिन नैनीताल में नहीं हुआ हिमपात, सैलानियों और व्यापारियों को अभी भी आस

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में पावरफुल महिला डीएम,ड्यूटी से गायब डॉक्टर और टेक्नीशियन का वेतन रोका

To Top