देहरादून: प्रदेश के तमाम स्कूलों को खोले जाने की कवायद तेज हो गई। संक्रमण में लगातार हो रही गिरावट के चलते एक जुलाई से स्कूल खोले जा सकते हैं। इस ओर खुद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इशारा किया। उन्होंने कहा कि अधिक समय तक स्कूल बंद रहेंगे तो बच्चों के भविष्य पर असर पड़ेगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार काफी हद तक कम हो गई है। साथ ही टीकाकरण अभियान भी तेज़ी से चल रहा है। ऐसे में जब सारी गतिविधियां सुचारू रूप से चलनी शुरू हो गई हैं तो स्कूलों के लिए भी प्लान बनाया जा रहा है। बता दें कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी एक जुलाई से स्कूल खुलने के आदेश जारी हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: घर में केमिकल से बनाते थे कच्ची शराब, गैस लीक होने से पिता व बेटों की मौत
माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया जा सकता है। आपक बता दें कि हाल ही में शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में भी यह बात उठाई गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों और शिक्षा मंत्री ने इस पर सहमति जताई है।
बैठक के बाद खुद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने यह स्वीकार किया कि ज्यादा समय तक स्कूल बंद रखना छात्रों के हित में नहीं है। ऐसे में जल्द ही सीएम तीरथ सिंह रावत से बातचीत कर कोई फैसला लिया जा सकता है। फिलहाल तो सभी क्लासेस ऑनलाइन ही चल रही हैं। अब चूंकि सब बातें स्कूल खोलने के पक्ष में जा रही हैं इसलिए फैसला जल्द लिया जा सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि सरकार का निर्णय क्या रहता है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार से HC ने पूछे सवाल, चारधाम यात्रा को लेकर जल्दबाज़ी क्यों है
यह भी पढ़ें: चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा पर ज़रूरी अपडेट, इन वाहनों को नहीं मिलेगी अनुमति
यह भी पढ़ें: जय हो, बाबा नीम करौली के दर्शन को खुल गए कैंची धाम के द्वार
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, वन दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए जानें नया अपडेट