हल्द्वानी: कोरोना वायरस Curfew को उत्तराखंड में एक बार फिर बढ़ाया जाएगा। कोरोना वायरस के मामले राज्य में कम हो गए हैं लेकिन सरकार संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कोई भी बड़ा फैसला नहीं लेना चाहती है जो जनता की सुरक्षा को खतरे में डाले। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर सैलानी पहुंचे थे, ऐसे में रात्रि में आवाजाही को लेकर अब सख्ती बरतने की तैयारी है।
इसके अलावा सरकारी कार्यालयों को सौ फीसद क्षमता के साथ खोलने पर भी विचार किया जा सकता है। बता दें कि वर्तमान में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य कार्यालय 50 फीसद क्षमता के साथ खुल रहे हैं। मौजूद कोरोना Curfew 27 जुलाई सुबह 6 बजे खत्म हो रहा है। पिछले बार सरकार ने बाजार खुले रखने के समय को रात 9 बजे कर दिया था। इसके अलावा जिन व्यक्तियों ने 15 दिन पहले कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं, उन्हें राज्य में बिना कोरोना रिपोर्ट के आने की छूट भी दी थी। नई गाइडलाइन कैसे होगी इसके लिए रविवार अथवा सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक होगी, जिसमें फैसला लिया जा सकता है।
शनिवार को 33 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई। शनिवार को 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 611 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 341673 हो गई है।
यह भी पढ़ें: काठगोदाम थाने के पास युवक-युवती से मारपीट और लूट
यह भी पढ़ें: कोटद्वार:परिजनों का आरोप,थाने में पुलिस की मार से हुई बेटे की मौत
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:तीसरी लहर से बच्चों को बचाना हैं, 80 पिडियाट्रिक एंबुलेंस होगी संचालित
यह भी पढ़ें: CBSE:सोशल मीडिया पर वायरल हुए फेक लिंक ने मचाया बवाल,बोर्ड ने दिया अपडेट
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में वन कांस्टेबल भर्ती के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, फौरन करें डाउनलोड