हल्द्वानी: अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी होने के बाद भी उत्तराखंड सीमा में दाखिल होने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड से सटी यूपी सीमा पर सख्ती दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में दाखिल होने वाले को अपनी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिपोर्ट न होने की स्थिति में लोगों को क्वारंटाइन या फिर लौटाया जा रहा है।
गाइडलाइन जारी करने के दौरा राज्य सरकार ने एक लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 34 शहरों के नाम दिए गए थे जिन्हे हाईलोड क्षेत्र में शामिल किया गया है। जहां से आने वाले को अगर राज्य में क्वारंटाइन के नियम से बचना है तो उन्हें अपनी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने को कहा जा रहा है। इसके अलावा यूपी से उत्तराखंड आने वाले लोगों को पंजीकरण दिखाने के बाद ही आने दिया जा रहा है।
बुधवार की बात करें तो रामपुर सीमा पर यूपी से आ रहे कई लोगों के पास कोरोना जांच रिपोर्ट न हीं थी ऐसे में उन्हें वापस लौटा दिया गया। नए नियम के बाद सीमा पर जांच करने वाली टीम को भी धूप में जमकर पसीना बहाना पड़ रहा है। वहीं क्वारंटाइन नियम से बचने के लिए कई लोग जंगल के रास्ते का भी प्रयोग कर रहे हैं।
इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी जो अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आए थे लेकिन कोरोना रिपोर्ट नहीं होने पर उन्हें एंट्री नहीं मिली। कुछ लोग बिना कोविड रिपोर्ट के नैनीताल घूमने निकले थे, उन्हें भी वापस लौटना पड़ा। लोगों का कहना है कि पूरे देश में एक सामान नियम होने चाहिए। हर राज्य में अलग-अलग नियम होंगे तो लोगों में संशय बना रहेगा और उन्हें परेशानी होगी।