Uttarakhand News

लापरवाही का खामियाजा, उत्तराखंड रोडवेज ने 6 घंटे में गंवाए लाखों रुपए


हल्द्वानी: जब बुरा वक्त आता है तो हर तरफ से केवल नुकसान ही होता है। उत्तराखंड रोडवेज पर एक बार फिर विपदा आई है। मात्र छह घंटों में विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। इस भारी खामियाजे के तार टोल टैक्स से जुड़े हैं और नुकसान के पीछे की लापरवाही बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है।

पिछले साल कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से उत्तराखंड परिवहन निगम को भयंकर घाटा हुआ था। इसी घाटे के वजह से विभाग रोडवेज कर्मियों को कई महीनों का लंबित वेतन देने में भी असमर्थ रहा। अब संचालन शुरू हुआ तो थोड़ा फायदा होना शुरू हुआ। मगर इसी बीच विभाग को एक बार फिर भारी नुकसान हो गया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: बुधवार को उत्तराखंड में एक हजार से ज्यादा केस मिले, अपने जिले का जाने हाल

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में मिलेगा देव डोलियों को स्थान,भव्य तरीके से होगा स्नान

दरअसल हुआ यूं कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें कई अन्य शहरों व राज्यों के लिए चलती हैं। उन्हें रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाज़ा में भुगतान करना पड़ता है। लिहाजा अब फास्ट टैग के बिना टोल पर भुगतान होना बंद हो गया है। नियम इतने सख्त हैं कि अगर फैस्ट टैग से भुगतान नहीं हुआ तो दोगुना चार्ज भरना पड़ता है।

रोडवेज की बसों के साथ भी यही हुआ। निगम सूत्रों की माने तो मुख्यालय में तैनात अधिकारी की चूक के कारण करीब 7 बजे से निगम की सभी बसों के फास्ट टैग अचानक बंद हो गए। रिचार्ज ना होने के काण बसों को टोल प्लाजा पर दोगुना भुगतान करना पड़ गया। जानकारी के अनुसार इस कारण विभाग को लगभग दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, सेना में भर्ती हुए दो युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: नैनीताल के जंगल में युवक लगा रहा था आग, पेट्रोल के साथ दबोचा गया

मात्र छह घंटों में हुए लाखों के नुकसान से रोडवेज यूनियनों में खासा रोष व्याप्त है। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है इस बड़ी भूल पर दोषारोपित अधिकारी के वेतन से इसकी रिकवरी होनी चाहिए। बता दें कि दिल्ली मार्ग में पड़ने वाले समस्त टोल प्लाजा पर रोडवेज बसों से डबल रुपए लिए गए।

टोल प्लाजा भुगतान (रुपए)

बिलासपुर 90-180

रामपुर 405-810

जोया 130-260

गढ़ 195-390

पिलखुवा 440-880

यह भी पढ़ें: आईआईटी रुड़की में 60 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए, 4 की हालत बिगड़ी

यह भी पढ़ें: गंगा मैया का चमत्कार,अर्ध कुंभ में अपनों से अलग हुई बुज़ुर्ग महिला को महाकुंभ ने मिलाया

To Top