Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के सभी रिकॉर्ड टूटे, सामने आए 1925 केस

हल्द्वानी: मंगलवार को उत्तराखंड में 1925 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 112071 हो गए हैं जिसमें से 98897 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 405 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा मंगलवार को 13 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 1780 हो गया है। राज्य में 9353 केस एक्टिव हैं। रिकवरी रेट 88.24 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शादी समारोह में 200 लोगों को ही एंट्री मिल पाएगी।

मंगलवार को सामने आए मामलों पर नजर-1925

अल्मोड़ा में 31 , बागेश्वर में 13 , चमोली में 8, चंपावत में 9, देहरादून में 1019,हरिद्वार में 177, नैनीताल में 244, पौड़ी में 61 , पिथौरागढ़ में 48 , रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 16, ऊधमसिंह नगर में 120 और उत्तरकाशी में 17 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर-112071

अल्मोड़ा में 3432, बागेश्वर में 1637 , चमोली में 3581, चंपावत में 1895, देहरादून में 36033,हरिद्वार में 18437, नैनीताल में 14318 पौड़ी में 5585 , पिथौरागढ़ में 3487 , रुद्रप्रयाग में 2386 , टिहरी में 4767, ऊधमसिंह नगर में 12624 और उत्तरकाशी में 3889 मामले सामने आए हैं।

To Top
Ad