Uttarakhand News

उत्तराखंड: मंदिर के पास दिखा 14 फुट लंबा अजगर, मचा हड़कंप, वीडियो वायरल


नैनीतालः पहाड़ी क्षेत्रों में अकसर जानवर आबादी की तरफ आ जातें हैं। जिसके चलते कई बार लोगों की जान पर बन आती है। ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा से सामने आया है। जहा मंदिर के पास एक 14 फुट लंबा अजगर देखा गया। अजगर देख लोगों के होश उड़ गए।

बता दें कि अल्मोड़ा के सल्ट ब्लॉक के मर्चुला के पास शिव मंदिर के पास की है। बताया जा रहा है कि मंदिर में रह रही साध्वी ने करीब 14 फुट लंबा अजगर देखा। अजगर देख साध्वी के होश उड़ गए। और साध्वी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हल्ला होने के बाद गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए। लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।

ग्रामिणों ने इसकी सूचना सांपों को पकड़ने में महारथ संजीव उर्फ संजू बाबा को दे दी। सूचना मिलते ही संजीव मौके पर पहुंचे। और मंदिर से अजगर को पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों को सौंप दिया। अजगर को पकड़ने के बाद वन कर्मी अजगर को अपने साथ ले गए। अजगर के पकड़ने जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

To Top