देहरादूनः राज्य की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही है। राज्य कि बेटियां अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रही हैं। एक बार फिर बेटी के परिश्रम ने देवभूमि का नाम रोशन किया है। आज हम बात कर रहें हैं देहरादून की अन्वेशा गैरोला की। अन्वेशा 5 मार्च को श्रीहरि कोटा में होने वाले जियो-अमेजिंग जीएसएलवी-F10/GISAT-1 के लॉंचिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। उन्हें जियो-अमेजिंग जीएसएलवी-F10/GISAT-1 की लाइव लॉंचिंग देखने का मौका मिलेगा।
बता दें कि कार्यक्रम के लिए अन्वेशा को इसरो की तरफ से बुलावा आया है। इसरो की तरफ से अन्वेशा के साथ उनके एक अभिभावक को भी लॉंचिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने का न्योता मिला है। लांचिंग कार्यक्रम सतीश धवन स्पेस सेंटर में होगा। इस कार्यक्रम के लिए इसरो ने पिछले साल एक ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की थी।
इसरो की परीक्षा में 5.8 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 398 छात्रों ने विजेता लिस्ट में अपनी जगह बनाई। इन विजेताओं में अन्वेशा भी शामिल हैं। उन्होंने परीक्षा में पूरे अंक हासिल किए थे। अन्वेशा देहरादून के केंद्रिय निद्यालय ओएनजीसी में कक्षा 9 में पढ़ती हैं। अन्वेशा की इस कामयाबी से परिवार और पूरा राज्य गर्व महसूस कर रहा है।