Uttarakhand News

उत्तराखण्ड: हाथों की महेंदी नहीं उतरी थी, लुटेरी दुल्हन जेवरात और नगदी लेकर फरार


देहरादूनः घर में लक्ष्मी बनकर पहुंची दुल्हन ने ससुराल वालों को ही चूना लगा दिया। हाथ की महेंदी नहीं उतरी थी और उसने अपने परिवार को चूना लगा दिया। अपने मसूबों में कामयाब होने के बाद वह घर से फरार से हो गई। मामला हरिद्वार जिले के रुड़की का है। जहां शादी की रात ही लुटेरी दुल्हन पति और उसके परिवार के लोगों को चकमा देकर 50 हजार नकदी और पांच लाख के जेवरात लेकर भाई के साथ फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी है। 

This image has an empty alt attribute; its file name is 12-1-1024x626.jpg

बता दें कि पंचकुला निवासी एक युवक का कुछ समय पहले पत्नी से तलाक हुआ था। युवक शादी के लिए दूसरी लड़की कि तलाश कर रहा था। युवक की मौसी रुड़की में रहती है। युवक की मौसी की लड़की ने उसे बताया कि बरेली के शहजादपुर निवासी एक महिला के पति की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। उसका भाई भी बहन के लिए लड़का तलाश रहा है। करीब दो हफ्ते पहले पंचकुला के युवक को उसकी रिश्तेदारों ने बरेली के शहजादपुर निवासी महिला से मिलवाया। 

दोनों के मिलने के बाद 18 दिसंबर को हरिद्वार के एक मंदिर में शादी करने की बात तय हुई। उस दिन पंचकुला निवासी युवक अपनी बहन के साथ हरिद्वार पहुंचा। और दोनों की शादी हो गई। रात के समय सभी लोग हरिद्वार स्थित एक होटल में कमरा लेकर ठहरे थे। लेकिन रात को करीब दो बजे दुल्हन ने पति की तरफ से मिले करीब पांच लाख के जेवरात और ननद के पर्स में रखे 50 हजार रुपये निकाल लिए। और वहां से अपने भाई के साथ फरार हो गई। सुबह जब पति को कमरे से दुल्हन गायब मिली तो उसने तलाश किया, लेकिन उसका भाई, जेवरात और रुपये भी गायब वहां से गायब थे। दुल्हन रुडकी क्षेत्र के एक गांव में किराये पर रहती है। एसएसपी डी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

To Top