Uttarakhand News

दिल्ली भेजी गई 35 रोडवेज की बसें,आज से शुरू होगा 1300 प्रवासियों को घर लाने का मिशन


हल्द्वानी: लंबे वक्त से दिल्ली में रह रहे उत्तराखंज के प्रवासियों को राहत का इंतजार था जो खत्म हो गया है। दिल्ली से उत्तराखंड के प्रवासियों को लाने के लिए रोडवेज ने 35 बसों को रवाना किया है। इन बसों से करीब 1300 प्रवासियों को लाने काम सोमवार से चालू कर दिया जाएगा। इससे पहले बसों के माध्यम से गुरुग्राम से सैकड़ों प्रवासी उत्तराखंड वापस लाए जा चुके हैं।

रविवार को दिल्ली भेजी गई बसों के बारे में कुमाऊं आरएम यशपाल सिंह ने बताया कि प्रशासन की मांग पर फिलहाल 35 बसों को दिल्ली के सराय काले खां को रवाना किया गया है। वहीं आवश्यकता पड़ने पर और भी गाड़ियों को भेजा जाएगा। कल सुबह वहां फंसे पर वासियों को उनकी गृह जनपदों की ओर रवाना किया जाएगा। बता दें कि इन सभी प्रवासियों का प्रशासन द्वारा तय है वहां सेंटरों में जांच किए जाने के बाद कि इन्हें आगे भेजा जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

लॉकडाउन के कारण दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासियों को वापस लाने के लिए सरकार ने तेजी दिखाई है। देश के दूसरे राज्य गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में फंसे प्रवासियों को घर लाया गया है। प्रवासियों को लाने के बाद उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है। कोरोना के लक्षण दिखने पर संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है और होम क्वारंटाइन तो अनिवार्य किया गया है।

To Top