नैनीतालः मानसून के आते ही राज्य के लोगों को गरमी से तो आराम मिला है। लेकिन वहीं मानसून के आते ही राज्य के कई क्षेत्रों में तबाही भी मच गई हैं। बीते कुछ दिनों से राज्य में भयानक गर्मी पड़ रही थी। लेकिन सोमवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली। लेकिन मौसम ने इस तरह करवट ली की अल्मोड़ा जिले में धौलादेवी ब्लॉक के जाजर गांव में तबाही मच गई है।
बता दें कि सोमवार को गांव में बादल फटने के वजह से एक मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मकान टूटने के कारण उसके मलबे में एक लड़की उसमें दब गई है। वहीं बादल फटने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरु कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मकान के मलबे में कई मवेशी भी दबे हो सकते हैं।