उत्तराखंड सरकार राज्य के लोगों के हित के लिए लगातार काम कर रही है। चाहे कैसी भी कठिन परिस्थितियों हो त्रिवेंद्र सरकार अक्सर लोगों के लिए आगे आई है। और अब उत्तराखंड सरकार ने राज्य के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। उत्तराखंड सरकार जल जीवन मिशन के तहत एक रुपये में पानी का कनेक्शन देगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला ब्लाक के दूधली के नांगल बुलंदावाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के कनेक्शन के लिए 2350 रुपये देने आम आदमी के लिए मुश्किल हो रहे हैं। इसलिए हमने तय किया है कि गांवों में पानी का कनेक्शन एक रुपये में दिया जाएगा। इसके वजह से लोंगो को दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि यह देश का पहला राज्य होगा, जहां एक रुपये में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर गरीब के कल्याण की योजना बनाई है। इनमें जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर को नल देने की योजना भी है। नल देने का मतलब पीने का स्वच्छ पेयजल देना है। इसमें मानक के हिसाब से पानी उपलब्ध कराना है। गांव में पेयजल कनेक्शन का शुल्क 2350 रुपये है। जो बहुत अधिक है। गांवों में इतने रुपये हर किसी के पास नहीं हैं। और कोरोना के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत नही है। गांव का हर व्यक्ति कनेक्शन नहीं ले पाएगा। उन्होंने कहा कि अब हम एक रुपये में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी का कनेक्शन देंगे।
उत्तराखंड रोडवेज को 12 प्रतिशत के करीब यात्री मिले , डीजल की रकम निकालना मुश्किल
हल्द्वानी: पहाड़ों के लिए 8 जुलाई से होगा केमू की बसों का संचालन, नया किराया देखें
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती
पवित्र देवभूमि टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी ने शुरू की चारधाम यात्रा की बुकिंग
राज्य में जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 15,647 गांवों में 1509,758 परिवारों तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाया जाएगा। इस अभियान के लिए उत्तराखंड जल संस्थान, स्वजल और उत्तराखंड पेयजल निगम को कार्यदायी एजेंसी बनाया गया है। कुल 3806 राजस्व गांवों में 361654 परिवारों के घर में नल पहुंचाने का दारोमदार उत्तराखंड जल संस्थान का है। स्वजल 2078 राजस्व गांवों के 235994 परिवारों के घरों तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाएगा। पेयजल निगम के पास सबसे अधिक 9754 राजस्व गांवों के 911953 परिवारों तक पानी पहुंचाने का जिम्मा है। सरकार के इस बड़े कदम के बाद गांव के लोग अब पानी के लिए नहीं तरसेंगे।