Uttarakhand News

सैलानियों के लिए अहम खबर,उत्तराखंड में एंट्री के लिए लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट


हल्द्वानी: कोरोना वायरस के मामले अपने चरम पर है। उत्तराखंड में रोजाना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए सरकार ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कुछ दिन पूर्व ही सरकार ने केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और तमिलनाडु  राज्यों से आने वालों की बॉर्डर पर कोरोना जांच शुरू कर दी थी। इसके अलावा अब सरकार प्लान बना रही है कि जिन राज्यों में कोरोना वायरस के मामले ज्यादा हैं, वहां से आने वालों को कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महाराष्ट्र, गुजरात व इंदौर समेत ऐसे अन्य राज्यों को चिह्नित कर रही, जहां संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे राज्यों के लोगों को बगैर कोविड निगेटिव रिपोर्ट के राज्य में आने की अनुमति नहीं दी जाए और जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाए।

Join-WhatsApp-Group

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट और वैक्सीनेशन में तेजी लानी होगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ में लोगों की सुरक्षा हेतु विशेष अभियान चलाकर आरटी पीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कुंभ के अलावा चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं पर नजर बनाए रखने को उन्होंने अधिकारियों से कहा है।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व से राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को 366 केस सामने आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सभी बॉर्डरों पर पहले की तरह जांच की तैयारी शुरू हो गई है। इसके अलावा रैंडम सैंपलिंग को बढ़ाने पर भी विभाग फोक्स कर रहा है।

यह भी पढ़ें: होली:हल्द्वानी में हुड़दंगियों की खैर नहीं,इन स्थानों पर हुई पुलिस की तैनाती

यह भी पढ़ें: अपील: हल्द्वानीवासियों होली पर जेबकतरों से सावधान, मिनटों में हो सकती है आपकी जेब साफ

यह भी पढ़ें: सेना की वर्दी पहनने का देखा था सपना, परीक्षा देने जाते वक्त सड़क हादसे में गई जान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना अलर्ट,दिल्ली समेत 5 राज्यों से आने वालों की बॉर्डर पर सैंपलिंग शुरू

यह भी पढ़ें: लूट का खुलासा करने के लिए नैनीताल पुलिस ने खंगाड़े 160 CCTV, तीन गिरफ्तार

To Top